नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस के फिनाले के बस अब चंद दिन ही बचे हैं….. ऐसे में सबकी नजरें शनिवार को होने वाले वीकेंड के वॉर पर रहती हैं…. इस बार कौन शो से बाहर होने वाला है और क्या क्या खास है बिग बॉस में….. आप भी जान लीजिए। बीते हफ्ते शालीन, सुम्बुल, टीना और सौंदर्या नॉमिनेट किए गए थे। इस बार वीकेंड का वार में किसी एक कंटेस्टेंट का पत्ता कटने वाला है। इस बात से पर्दा उठ चुका है कि इस बार कौन सा कंटेस्टेंट बेघर हो जाएगा। बिग बॉस के पिछले एपिसोड में काफी धमाका देखने को मिला। शालीन और टीना के बीच जमकर लड़ाई हुई। इस लड़ाई में टीना ने शालीन के डर्टी सीक्रेट्स का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे शालीन, गौतम के साथ मिलकर सौंदर्या के बारे में गंदी-गंदी बाते करते थे। यहां तक कि जब सौंदर्या बाथरुम में होती थीं, तब शालीन बिना दरवाजा खटखटाए घुस जाते थे। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार किसी कंटेस्टेंट ने दूसरे कंटेस्टेंट के इस तरह के डर्टी सीक्रेट्स का खुलासा किया है। शालीन और टीना की लड़ाई में सौंदर्या, टॉपिक ऑफ डिस्कशन बन गईं। लेकिन सौंदर्या की चर्चा सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं होती। बिग बॉस के घर से इस हफ्ते किसी एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो जा रहा है। मिस्टर खबरी के अनुसार, सौंदर्या शर्मा एविक्ट हो गईं हैं। वह फिनाले की रेस से बाहर हो गई हैं। बिग बॉस के बीते एपिसोड में सौंदर्या शर्मा की शिव ठाकरे से भयंकर लड़ाई हुई थी। शिव ने गौतम विग के साथ सौंदर्या के रिश्ते को उठाया था। इसको लेकर दोनों में बहुत लड़ाई हुई थी। इसके अलावा कैप्टेंसी के लिए निमृत का नाम देने पर भी शिव और सौंदर्या में जमकर बहस हुई थी।
21/01/2023
0
86
Less than a minute
You can share this post!