बिच्छू इंटरटेंमेंट/किम कार्दशियां ने किया खुलासा, कॉफी, शराब का सेवन करने में मुझे हर्ज नहीं

किम कार्दशियां
  • रवि खरे

किम कार्दशियां ने किया खुलासा, कॉफी, शराब का सेवन करने में मुझे हर्ज नहीं
रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने खुलासा किया कि वह अब कॉफी और शराब दोनों का सेवन करती हैं। किम ने एक  एपिसोड में खुलासा करते हुए कहा मैंने अब थोड़ा बहुत पीना शुरू कर दिया है कॉफी और शराब। मुझे ऐसा लगता है कि मुझे खुद को थोड़ी छूट दे देनी चाहिए। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किम ने इन्हें पीना क्यों शुरू किया इस पर उन्होंने कहा कि वह हमेशा काम के मूड में रहने की अपनी आदत में बदलाव लाना चाहती हैं। उन्होंने कहा मुझे बस ऐसा लगता है कि मैं बहुत काम करती हूं। एसकेकेएन के लिए प्रोडक्ट मीटिंग और चीजों की टेस्टिंग और पैकेजिंग मीटिंग यह सब कुछ हर दिन एक जैसा है। किम ने कहा मेरा वर्जन अपने दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने और ड्रिंक करने और थोड़ी देर बाद बाहर रहने का रहा है मैंने शायद पहले ऐसा कभी नहीं किया था।

रकुल प्रीत ने फैंस को न्यू ईयर विश कर दिया खुशहाली का मंत्र
दुनिया भर में रविवार को नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने चाहने वालों को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वो चिल करती हुई दिख रही हैं।  रकुल प्रीत सिंह ने रविवार को इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की है, जिसमें ग्रे कलर की टू पीस ड्रेस में पोज देती आ रही हैं और एक अन्य तस्वीर में छोटी-सी बची के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेत्री ने अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं देते हुए अपने फैंस को खुशहाली का मंत्र देते हुए लिखा, अपने अंदर के बचे को हमेशा जिन्दा रखें… खूब मुस्कुराएं, हंसे, चीजों को बनाए, आगे बढ़ें और खुल कर जिए, आप सभी प्यारे लोगों को नया साल मुबारक हो। इस से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साल 2022 का अपना आखिरी वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने 2022 के अपने यादगार लमहों की झलक साझा की है। वीडियो में अभिनेत्री ने अपने योग सेशन से लेकर फिल्म की शूटिंग के दौरान की मस्ती करते देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने पिछले साल रिलीज हुईं अपनी फिल्मों के बारे में भी बात की है। हालांकि 2022 में रिलीज हुईं उनकी कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी।

तमन्ना के डार्लिंग बनें गली बॉय के ये एक्टर, सरेआम किया किस
गली बॉय और डार्लिंग्स फेम एक्टर विजय वर्मा और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, ये सेलेब्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय और तमन्ना एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने गोवा में एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट भी किया है। बॉलीवुड के इ रूमर्ड कपल को गोवा में एंजॉय करते देखा गया है। दोनों गोवा में अपना क्वालिटी टाइम एंजॉय करते नजर आए। सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वैसे बता दें तमन्ना और विजय के डेटिंग की खबरें पिछले कई दिनों से चर्चा में थी। तमन्ना और विजय का किस और डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ये कपल न्यू ईयर इव पर एक- दूजे की बाहों में खोया नजर आया। इतना ही नहीं दोनों ने गोवा में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में जमकर डांस भी किया। ऐसे में अब फैंस इस कपल की लव स्टोरी सुन काफी हैरान हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये कब हुआ। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ये लस्ट स्टोरी नहीं लव स्टोरी है। तमन्ना और विजय की जोड़ी पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली है।

कियारा और सिद्धार्थ की शादी की जमकर हो रही चर्चा
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के शादी की चर्चा जमकर हो रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी राजस्थान में होगी। कियारा और सिद्धार्थ जैसलमेर में शादी के बंधन में बंधेंगे और शादी की तारीख 6 फरवरी तय की गई है। हालांकि बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों के मुताबिक शादी जैसलमेर पैलेस होटल में होगी लेकिन सितारों के साथ-साथ होटल से भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि मेहंदी हल्दी और संगीत के प्री-वेडिंग फंक्शन 4-5 फरवरी को होंगे जबकि शादी 6 फरवरी को होगी। सोशल मीडिया पर अब तक बॉलीवुड सितारों ने अपनी शादी को लेकर कोई क्लू नहीं दिया है जहां कियारा ने अपने हालिया पोस्ट में केबीसी के सेट से अमिताभ बचन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है वहीं सिद्धार्थ ने अपनी अगली फिल्म मिशन मजनू की तस्वीर पोस्ट की है।

Related Articles