बिच्छू राउंडअप/भारत में सबसे ज्यादा फैल रहा कोरोना का ‘XBB’ सब-वेरिएंट, इन्साकॉग की रिपोर्ट

 कोरोना

भारत में सबसे ज्यादा फैल रहा कोरोना का ‘XBB’ सब-वेरिएंट, इन्साकॉग की रिपोर्ट
कोरोना महामारी का प्रकोप दुनिया के कई देशों में बहुत बढ़ गया है। भारत सरकार भी कोरोना संक्रमण में संभावित उछाल को देखते हुए कई सख्त फैसले ले चुकी है। सरकार का फोकस अब देश में मिलने वाले नए कोविड वेरिएंट का पता लगाने पर है। इस बीच इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम  ने अपने बुलेटिन में एक जरूरी बात बताई है। इन्साकॉग के मुताबिक, भारत में कोविड के ओमिक्रॉन का ‘XBB’ सब-वेरिएंट सबसे ज्यादा सक्रिय है। बुलेटिन में कहा गया कि देश में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन और उसके सब-वेरिएंट प्रमुख वेरिएंट बने हुए हैं। खासकर, ओमिक्रॉन का ‘XBB’ वेरिएंट पूरे भारत में सबसे ज्यादा सक्रिय  है।

आरबीआई ने बताया कौन है देश का सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा
रिजर्व बैंक ने देश के सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद बैंकों के नाम जारी हैं। यह बैंक ग्राहक और भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए इतने जरूरी हैं कि अगर इन बैंकों को कोई नुकसान होता है तो उसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। आरबीआई ने डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पॉर्टेंट बैंक 2022 की लिस्ट जारी की है, जिसमें एक सरकारी और दो प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के नाम शामिल हैं। साल 2022 की लिस्ट में पिछले साल (2021) में शामिल बैंकों के नाम भी हैं। रिजर्व बैंक ने बताया है कि 2022 की इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के अलावा निजी क्षेत्र के एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक का नाम भी शामिल हैं। डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पॉर्टेंट बैंकों की इस लिस्ट में ऐसे नाम शामिल किए जाते हैं, जिनके डूबने या फेल होने से पूरे फाइनेंशियल सिस्टम पर गंभीर असर पड़ सकता है।

चीन का भयावह मंजर! 1 दिन में होंगी 25000 मौतें, दवाइयों की किल्लत से हाहाकार
कोरोना वायरस के मामलों का आतंक झेल रहे चीन की स्थिति भविष्य में और भयावह होती दिख रही है। चीन में प्रति दिन 9,000 से अधिक कोरोना मौतों की सूचना मिलेगी, ऐसा यूके के हेल्थ डेटा फर्म एयरफिनिटी के मुताबिक कहा गया है। इतना ही नहीं, जनवरी महीने में ही एक दिन ऐसा भी आएगा, जब एक ही दिन में 25 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो जाएगी। बता दें कि यह आकड़ा पिछले अनुमान से दोगुना है, वहीं रॉयटर की रिपोर्ट के अनुसार अब संक्रमित लोग एक-दो हफ्तों तक रेस्ट करके अपने काम पर वापस लौट रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी है। चीन ने निर्णय लिया था कि राजधानी बीजिंग में जल्द फाइजर की कोविड -19 दवा पैक्सलोविड का वितरण करेगा।

नए साल पर दरिंदगी, 10वीं कक्षा की छात्रा का 5 युवकों ने किया दुष्कर्म
नए साल की पूर्व संध्या पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के बाला पार की है, जहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा का 5 युवकों ने पहले दुष्कर्म किया फिर उसकी निर्मम हत्या कर डाली। मामला सामने तब आया जब पीड़िता के पिता ने पांच युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी युवकों के घरों की तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। यहां के स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किए। पुलिस के अनुसार, पीड़िता 10वीं कक्षा की छात्रा थी और 5 युवकों ने 31 दिसंबर 2022 की रात उसके घर पर उसका दुष्कर्म किया था।

Related Articles