भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 5 और 6 जनवरी को गोवा में अपने पदाधिकारियों, संगठनों और भाजपा की एक समन्वय बैठक आयोजित करेगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर में सितंबर माह में आयोजित हुई अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक के मुद्दों की समीक्षा की जाएगी।
इस बड़ी बैठक में लव जेहाद कानून के प्रारूप पर विचार मंथन किया जाएगा। मप्र व उप्र सहित कुछ राज्यों में यह कानून पहले ही बन चुका है, लेकिन अब संघ इसे केंद्रीय कानून बनाने की पहल कर रहा है। इंदौर में संपन्न केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने केंद्रीय कानून बनाने की पुरजोर मांग उठाई थी। उन्होंने कहा था कि लव जेहाद को लेकर देश के सात राज्यों में कानून बन चुका है हमने शेष राज्यों और केंद्र सरकार से इस बारे में कानून बनाने और उसमें जरूरी संशोधन का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जेहाद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस कट्टरता से निपटने के लिए समग्र नीति बनाना होगी। उन्होंने यह भी बताया कि हमने अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया है कि वे किस तरह से लव जेहाद के मामलों की थाने में शिकायत करें। समान नागरिकता कानून पर भी विहिप ने अपने सुझाव सरकार को दिए हैं। बैठक में आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महासचिव मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) के राष्ट्रीय संगठन सचिव आशीष चौहान, बी सुरेंद्रन और संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष भी शामिल होंगे। इसके अलावा, विद्या भारती, भारतीय किसान संघ जैसे संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य भी समन्वय बैठक में भाग लेंगे।
आगामी चुनावों पर भी होगा मंथन
पिछले सप्ताह इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष ने यह मुद्दा उठाया था, संघ ने अपनी गोवा बैठक के एजेंडा में इस मुद्दे को भी शामिल कर लिया है। बैठक में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन में संघ की संस्थाओं के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से आगामी चुनाव और समन्वय के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। संघ की गोवा बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समन्वय से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर विचार मंथन किया जाएगा।
इसके अलावा संघ की सितंबर में हुई समन्वय बैठक में तय किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा भी होगी। दो दिनी बैठक में मुख्य रूप से समान नागरिक संहिता और लव जिहाद पर बनने वाले कानून के प्रारूप पर भी विचार विमर्श होगा। हाल ही में विहिप की इंदौर बैठक में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष ने यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। संघ ने यह मामला भी अपने बैठक के एजेंडा में शामिल किया है। मप्र और उप्र सहित कतिपय राज्यों में लव जिहाद पर कठोर कानून बन चुके हैं संघ अब इसे केंद्रीय कानून बनाने की पैरवी कर रहा है। सितंबर में संघ की रायपुर समन्वय बैठक में जिन कार्यक्रमों को हाथ में लिया गया था उनकी समीक्षा भी की जाएगी। इसके अलावा गोवा बैठक में संघ ने भाजपा सहित अपने सभी आनुषांगिक संगठनों के राष्ट्रीय संगठन मंत्रियों को भी बुलाया है।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी इन संगठन मंत्रियों से चर्चा की जाएगी। उसके पहले मप्र, राजस्थान, छग, कर्नाटक और तेलंगाना -मिजोरम सहित जिन 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव होना है उनकी मैदानी तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी। 7 जनवरी को सरसंघचालक भागवत स्वयंसेवकों की सभा को संबोधित कर संघ के आगामी कार्यक्रमों की झलक भी देंगे।
03/01/2023
0
165
Less than a minute
You can share this post!