नयी दिल्ली /बिच्छू डॉट कॉम। अपने राज में पाकिस्तानी क्रिकेट को गर्त में डालने के लिए दोषी पाए जाने के बाद कुर्सी छिनने से रमीज राजा बौखलाए हुए हैं…. वे अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं….. अब क्रिकेटरों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…….. सलमान बट ने तो यहां तक कह दिया है कि रमीज ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे किसी बच्चे से खिलौना छीन लिया गया हो। क्या है पूरा माजरा आईए आपको बताते हैं।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, रमीज पीसीबी के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद, इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं, जैसा कोई छोटा बच्चा खिलौना छीन लेने के बाद करता है. उन्होंने आगे कहा कि रमीज राजा भाग्यशाली थे कि नई सरकार ने सत्ता में आने के बाद भी उन्हें पीसीबी चेयरमैन के रूप में कई महीनों तक काम करने का मौका दिया. उन्होंने सीधे राजा को नहीं हटाया, बल्कि उनका समर्थन भी किया।
बट ने आगे कहा कि रमीज राजा को हटाने की बात काफी वक्त से चल रही थी, उन्हें अचानक नहीं हटाया गया है. मुझे लगता है कि उनकी हालिया बयानबाजी ने उनके और पीसीबी के रिश्तों में कड़वाहट घोलने का ही काम किया है।
इस बाएं हाथ के सलामी बैटर ने कहा कि पहले भी लोगों को बर्खास्त किया गया है. लेकिन, किसी ने भी पद से हटाए जाने के बाद इस तरह की बातें या आरोप नहीं लगाए. रमीज को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए और कुछ शालीनता दिखानी चाहिए. उन्हें अब कमेंट्री करने पर फोकस करना चाहिए.
राजा, जिन्हें बीते हफ्ते पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में बर्खास्त कर दिया गया था, ने नजम सेठी की अगुआई वाली नई समिति पर गंभीर आरोप लगाए थे. अपने यूट्यूब चौनल पर शेयर किए गए वीडियो में रमीज ने कहा था कि नए बोर्ड मेंबर्स की पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे केवल अधिकार चाहते हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा था कि नजम सेठी ने रात 2 बजे ट्वीट किया था कि रमीज राजा बाहर हो गए. क्या यह एक पूर्व कप्तान के लिए आपका सम्मान है? यहां तक कि मुझे दफ्तर जाने और अपना सामान लेने तक की इजाजत नहीं दी गई.
रमीज राजा के आरोपों पर पीसीबी ने भी पलटवार किया था और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।