- रवि खरे
राजस्थान में छुट्टियां मना रहे हैं विक्की-कटरीना जंगल के नजारों का उठा रहीं लुत्फ
नए साल के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वेकेशन पर जा रहे हैं। इसी बीच कटरीना कैफ भी पति विक्की कौशल के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान गई हैं। अब हाल ही में कटरीना ने जंगल में आराम फरमाते हुए विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर की है। इन फोटोज में कटरीना और विक्की जंगल सफारी को इंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों कैजुअल लुक में कमाल के लग रहे हैं। कटरीना ने इन फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, एकदम जादुई मुझे लगता है मेरे पसंदीदा जगहों में से एक। वैसे तो कटरीना कैफ अपने काम में काफी बिजी रहती हैं। लेकिन जब वो वेकेशन पर जाती हैं तो उनकी खुशी साफ झलकती है। इन फोटोज में भी वह काफी खुश दिखाई दे रही हैं। कैटरीना के इन फोटोज में कई जानवर देखने को मिले। एक्ट्रेस ने एक छोटे लेपर्ड की फोटो भी शेयर की है, जो काफी क्यूट है। कटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनका और सलमान खान का एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा। इसके अलावा, वह विजय सेतुपती के साथ मैरी क्रिसमस में भी नजर आएंगी।
सुष्मिता की तरह बेटी के सिर पर ताज देखना चाहते थे पिता सरगम ने पूरा किया ख्वाब
21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिताब भारत के नाम करने वाली सरगम कौशल ने उम्मीद हैं कि उनकी जीत महिलाओं और बचों को अपने सपने पूरे करने की दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगी। सरगम के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन की तरह बने और बेटी ने उनका ये सपना पूरा भी किया। सरगम ने अमेरिका में मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। भारत वापस आने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ था। अब उन्होंने कहा ”मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे बदलाव का माध्यम और प्रेरणा स्रोत बनने का अवसर प्रदान किया। यह अन्य महिलाओं और बचों को प्रेरित करने का रास्ता है। यह सम्मान बहुत बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है। सरगम ने बताया कि उनके पिता का मानना था कि उनकी बेटी का मॉडलिंग में उज्ज्वल भविष्य है इसके बावजूद वह कभी आश्वस्त नहीं थे।
हॉलीवुड में की एंट्री, फिर रचाई शादी… आलिया के लिए शानदार रहा साल 2022
साल 2022 अब खत्म ही होने वाला है। जाता हुआ ये साल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए काफी लकी साबित हुआ। इस साल में उन्हें कई बड़ी खुशियां मिली। फिर चाहे वह उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी खुशियां हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ से। इस साल एक्ट्रेस की कई फिल्मों ने भी बॉक्स आॅफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। इस साल में ऐसा बहुत कुछ आलिया की लाइफ में खास रहा जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जाते हुए इस साल में आलिया भट्ट ने अपनी फिल्मों से लेकर, बेटी होने तक, हर पल को दिल खोलकर एंजॉय किया है। आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर रणबीर कपूर से शादी और हॉलिवुड में एंट्री तक हर बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की। आलिया के फैंस भी उनकी हर अपडेट पाने के लिए बेताब नजर आते है। आने वाले साल में आलिया के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिनमें वह नजर आने वाली हैं। फिलहाल वह अपनी बेटी राहा के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं और अपना टाइम अपनी फैमिली को दे रही हैं।
इमोशनल हुईं मलाइका : बहन अमृता से बोला- मुझे तुम्हारी जरूरत थी
मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने चैट शो मूविंग इन विद मलाइका में अपनी निजी जिंदगी से लेकर अपने एक्टिंग करियर तक के कई राज खोल रही हैं। इस शो में जहां उनके दोस्त आए, तो वही उनका बेटा अरहान खान और अमृता अरोड़ा सहित उनकी मां भी उनके इस शो का हिस्सा बनी। इसी बीच हाल ही में इस शो के नए प्रोमो एपिसोड में मलाइका और अमृता दोनों के बीच काफी मनमुटाव देखा जा रहा है। वीडियो में दोनों अपने पुराने झगड़े को सुलझाने के लिए लंच डेट पर जाती दिखाई गई थीं, लेकिन वो अनबन अभी ठीक से सॉल्व हुई भी नहीं थी कि दूसरा मुद्दा उठ गया। इस वीडियो में दोनों बहनें समंदर किनारे बीच पर बैठी होती हैं, तब मलाइका थोड़ा इमोशनल होते हुए अमृता से पूछती हैं की जब मुझे एक बहन की तरह तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब तुम नहीं थीं मेरे साथ। तुम एक अमेजिंग मां, बीवी, और दोस्त हो, एक अछी बहन कब बनोगी।