रवि खरे
दोस्त ओरहान के साथ नीसा देवगन हो रही ट्रोल
काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा अक्सर पार्टीज करती रहती हैं। उनकी कई तस्वीरें भी वायरल होती हैं। अब क्रिसमस की शाम का उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपने दोस्त ओरहान के साथ हैं। नीसा इस वीडियो में प्रिटी दिख रही हैं। हालांकि उनकी ट्रोलिंग की जा रही है। हालांकि नीसा देवगन की ग्रूमिंग के हर जगह चर्चे हैं। उनके बदले हुए लुक को तारीफ मिलती है तो कुछ लोग ट्रोल भी करते हैं। इस बात पर उनकी मां काजोल और अजय देवगन भी कई बार बोल चुके हैं। नीसा की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। अब क्रिसमस की शाम का एक वीडियो पपराजी के इंस्टा पर शेयर किया गया है। इसमें नीसा अपने फ्रेंड ओरहान के साथ हैं। ओरहान जाह्नवी और खुशी के भी दोस्त हैं। दोनों को साथ देख पपराजी ने पोज देने को कहा। नीसा इसमें कुछ असहज दिखीं। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है मां-बाप ने संघर्ष करके अपना नाम बनाया और बच्चे 15 सेकंड के वीडियो में इसे खराब कर दे रहे हैं। एक और ने लिखा है अजय देवगन ये सब अलाऊ कैसे कर देते हैं। एक ने लिखा है जाह्नवी और नीसा ने सेम डॉक्टर से सर्जरी करवाई है। एक फॉलोअर ने लिखा है यह विजय सलगावकर की बेटी है। कई लोगों ने नीसा को जाह्नवी जैसा बताया है। वहीं एक और ने लिखा है वह पूरी तरह से ड्रंक है। काजोल एक इंटरव्यू में बोल चुकी हैं कि अगर आपको ट्रोल नहीं किया जाता मतलब आप फेमस नहीं हैं। इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि उन्हें नीसा की ट्रोलिंग पर तकलीफ भी होती है।
मौनी रॉय ने साझा की हॉट तस्वीरें
अभिनेत्री मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। यह अभिनेत्री प्रशंसकों के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में मौनी ने अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की हैं जो छायी हुई हैं। मौनी पर्ल ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन हील पहनी हुई है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से अभिनेत्री ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में यह अभिनेत्री बेहद हॉट लग रही हैं। मोनी किलर अंदाज में कैमरे के सामने पोज दे रही है। अभिनेत्री की इन तस्वीरों को देख कर प्रशंसकों की आहें भर रहे हैं। प्रशंसक इन तस्वीरों को खूब प्यार दे रहे हैं। काम की बात करें तो मौनी को आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। फिल्म में मौनी के रोल को काफी पसंद किया गया।
नशे में लड़खड़ाता देख बेटे ने किया रिएक्ट, सीमा सजदेह बोलीं- 2 दिन नर्क में थी
सोहेल खान की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस सीमा सजदेह किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने बोल्ड स्टेटमेंट तो कभी अपने फैशन चॉइस को लेकर सीमा लाइमलाइट लूट लेती हैं। अब सीमा सजदेह ने मलाइका अरोड़ा के शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अपनी जिंदगी के एक खास पहलू पर बात की। उन्होंने अपने वायरल ड्रंक वीडियो पर अपने बेटे का रिएक्शन बताया। दरअसल, कुछ समय पहले सीमा सजदेह का एक ड्रंक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में सीमा नशे की हालत में करण जौहर के घर के बाहर पैपराजी को पोज देती दिखी थीं। नशे में पोज देते हुए वो लड़खड़ा रही थीं, जिसके बाद उन्हें दीवार का सहारा लेना पड़ा था। सीमा के इस वीडियो पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। अब उन्होंने अपने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। ‘मूविंग इन विद मलाइका’ शो में मलाइका ने सीमा सजदेह से उनके इसी वायरल वीडियो को लेकर सवाल किया। मलाइका ने सीमा सजदेह से पूछा- हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था, मुझे यकीन है कि आपके बेटे निर्वान ने भी वो वीडियो देखा होगा। इसपर सीमा सजदेह ने कहा- मेरा वीडियो देखने के बाद निर्वान ने मुझे कॉल किया था। उसने वीडियो पर रिएक्ट तो नहीं किया, लेकिन मुझसे पूछा था- वो क्या ड्रेस थी? तो मैंने उसको बोला कि क्या तुम्हें उस वीडियो के बारे में यही बोलना है?
अनन्या पांडे ने को मिला बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड
अभिनेत्री अनन्या पांडे धीरे-धीरे और आगे चढ़ रही हैं। अनन्या को पुनीत मल्होत्रा की 2019 की डायरेक्टोरियल स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2 में श्रेया रंधावा के किरदार के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिल चुका हैं। अनन्या पांडे सॉटी 2 में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ नजर आई थीं। इसके बाद से अनन्या ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और कड़ी मेहनत की ताकि बेहतरीन एक्टर के रूप में वो खुद को साबित कर सकें और अपने प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित कर सकें। इस साल गहराइयां के साथ उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपनी काबिलियत साबित की हैं। आईटीए अवॉर्ड्स 2022 में हिस्सा लेने वाले कई लोगों में पूरी विजेता सूची में वरुण धवन अनिल कपूर रवीना टंडन नकुल मेहता दिशा परमार और अर्जुन बिजलानी शामिल हैं।