66 प्रमुख उद्योग समूह के प्रमुख जीआईएस में होंगे शामिल

जीआईएस

अंबानी-अडानी से लेकर टाटा-बिरला, बजाज और मित्तल भी आएंगे

भोपाल/अपूर्व चतुर्वेदी/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में अगले माह होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में देश के जाने माने सभी प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे। इसके लिए उनकी सहमति राज्य सरकार को मिल गई है। इनमें देश के 66 बड़े उद्योग समूह शामिल हैं। इस आयोजन में शामिल होने के लिए अब तक प्रदेश सरकार के पास जो सहमति आयी है उसके हिसाब से करीब ढाई सौ उद्योगपति का शामिल होना तय हो चुका है। इन सभी को राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आमंत्रण भेजा गया था। अब तक जिन उद्योगतियों की स्वीकृति मिल चुकी है, उनमें कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा, आकाश अंबानी, प्रणव अडानी, संजीव पुरी, संजीव बजाज, राकेश भारती मित्तल, रवि झुनझुनवाला व आदार पूनावाला के नाम शामिल हैं। इनके अलावा अब तक 1340 उद्योगपतियों ने आमंत्रण पर सहमति दी है। वहीं, 2790 उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन भी करवाए हैं। जिन क्षेत्रों के उद्योगपतियों के शामिल होने की स्वीकृति मिली है उनमें टेक्सटाइल्स, फार्मा, टेलीकॉम, आॅटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिक एसेसरी, एफएमसीजी समूह के प्रमुख शामिल हैं। आइटी और स्टार्टअप समूह के उद्यमियों ने भी आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।  इनमें बजाज, किर्लोस्कर, आदित्य बिरला, गोदरेज, पिरामल, फोर्स मोटर्स, डालमिया, एलएनटी जेके टायर्स, ब्रिजस्टोन आदि हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार करीब 9300 आमंत्रण भेजे गए हैं।
यह उद्योगपति भी दे चुके हैं सहमति
संजय किर्लोस्कर, अजय पिरामिल, राघवपत सिंघानिया, नादिर गोदरेज, अभय फिरोदिया, पुनित डालमिया, आशीष भरतराम, एसएन सुब्रमण्यन, अनंत गोयनका, एलबी वैद्यनाथन, रघुपति सिंघानिया, जेएन कपूर, डॉ. नरेश त्रेहान, नौशाद फोर्ब्स, सुनील माथुर, प्रशांत रूइया, विनोद अग्रवाल, प्रवीर सिन्हा, कमल ओस्तवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, राजिंदर गुप्ता, तपन सिंघल, उमंग वोहरा, स्वाति मजूमदार, अमरीश पटेल, विनित मित्तल, अजय सेवेकरी, अमिताभ चौधरी की भी सहमति मिल चुकी है। जबकि सरकार द्वारा एन. चंद्रशेखरन, सीके बिरला, निरंजन हीरानंदानी, अनिश शाह, राजीव मोदी, सज्जन जिंदल, जमशेद गोदरेज, अशोक हिंदुजा, सुनीलकांत मुंजाल, अनिल अग्रवाल, राहुल भाटिया, अजय श्रीराम, आचार्य बालकृष्ण, निशावा गोदरेज, रिषद प्रेमजी को भी बुलाने का प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles