बिच्छू इंटरटेंमेंट/हसीना ने तोड़ी बोल्डनेस की सभी हदें, कैमरे के सामने बेहिचक दिए इंटीमेट सीन्स

  • रवि खरे
 नेहल वोडलिया

हसीना ने तोड़ी बोल्डनेस की सभी हदें, कैमरे के सामने बेहिचक दिए इंटीमेट सीन्स
बोल्ड वेब सीरीज ‘जूली’ के सीजन 2 में नेहल वडोलिया ने जमकर इंटीमेट सीन्स दिए हैं। क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज  में खूब सारे बोल्ड सीन्स का तड़का लगाया गया है। इस सीरीज को फैमिली के साथ देखने की गलती बिल्कुल मत कीजिएगा। मूवी जूली 2 में नेहल वडोलिया को और उनकी कहानी चाहे जितनी भी अच्छी हो जाए। लेकिन इस वेब सीरीज को फैमिली के साथ कतई नहीं देखना। नहीं तो बेहद ही ज्यादा शमिंर्दा होना पड़ेगा। क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘जूली 2’ में कई बोल्ड सीन्स फिलमाए गए हैं, मेन लीड यानी नेहल वडोलिया और एक डॉक्टर के बीच अफेयर चलने लगता है। जूली 2 में नेहल वडोलिया ने बोल्डनेस की हदों को ताक पर रखकर अपनी सिजलिंग अदाओं से दर्शकों को चौंका दिया है। जूली 2 में नेहल वोडलिया ने मशहूर जूली 2, दीपजयोती दास के साथ काम किया है। इस वेब सीरीज में फेमस एक्टर अमन वर्मा ने पुलिस अनुसार का लीड प्ले कर रहे हैं। नेहल वोडलिया सिर्फ ‘जूली 2’ के लिए नहीं जानी जाती हैं। नेहल ने ‘गंदी बात 3’ और ‘मस्तराम’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है। वेब सीरीज में अपना जलवा दिखाने वाली नेहल ने पहले टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है।

उर्वशी ने मेरा दिल ये पुकारे आजा पर बनाया वीडियो.. यूजर्स ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीते कुछ समय से खूब चर्चे हैं। अब हालही में उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल इस वीडियो में उर्वशी ट्रेंडिंग गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्वशी ने यलो सूट पहना हुआ है जिसमें वो कमाल की लग रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘भीगा भीगा है समां, ऐसे में है तू कहां’ गाना चल रहा है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए यही कैप्शन भी डाला है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, ‘बांग्लादेश में है अभी’। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वो बांग्लादेश के साथ टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। सॉरी अभी नहीं आ पाएगा’। ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच इस विवाद की शुरूआत इस साल अगस्त में हुई थी जब उर्वशी ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मिस्टर आरपी का नाम लिया था।

रकुल प्रीत को ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पूछताछ के लिए बुलाया
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने समन भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो अलग-अलग मामलों में रकुल को समन भेजा गया है। ईडी  के अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रकुल को तलब किया गया है। उन्हें 19 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रकुल प्रीत को पिछले साल सितंबर में भी समन भेजा गया था। बता दें कि यह मामला पांच साल पुराना है। ईडी इस मामले की जांच कर रही है और इस दौरान टॉलीवुड से जुड़े कई एक्टर्स से पूछताछ भी कर रही है। बता दें कि यह ड्रग्स केस से जुड़ा मामला साल 2017 में उस वक्त चर्चा में आया जब कस्टम के अधिकारियों ने म्यूजिशियन कैल्विन और दो अन्य लोगों से 30 लाख रुपए के ड्रग्स को जब्त किया था। इस मामले में टॉलीवुड इंडस्ट्री से रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप, मुमैथ खान, तनिष, नंदू, तरुण और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती को पहले ही ईडी ने तलब किया था।

गोविंदा नाम मेरा का प्रमोशन करने निकलीं कियारा आडवाणी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और विक्की कौशल की फिल्म की गोविंदा नाम मेरा रिलीज हो गई है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी को ग्लैमरस लुक में स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कियारा रेड टॉप और स्कर्ट में दिखा दी जिसमें वह कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस ने पैपराजी को जमकर पोज दिए, वह स्माइल करती तो कभी ग्लैमरस पोज देती नजर आईं। उनके इस लुक की फैंस ने जमकर तारीफ की है। बता दें, गोविंदा नाम मेरा आज यानी 16 दिसम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। ये एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है, जिसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है।

Related Articles