बिच्छू इंटरटेंमेंट/मशहूर हसीना ने लिया तलाक, 4 बच्चों की परवरिश के लिए मिलेंगे महीने में 1.65 करोड़

  • रवि खरे
किम कार्दशियन

मशहूर हसीना ने लिया तलाक, 4 बच्चों की परवरिश के लिए मिलेंगे महीने में 1.65 करोड़
किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट अपने डिवोर्स को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहे है और अब फाइनली इनके अलग होने पर औपचारिक मुहर भी लग गई है। दोनों कानूनी रूप से अलग होने के बाद अब वो मुद्दा भी सुलझा चुके हैं जिसे लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन रही थी। दोनो स्टार्स बच्चों की परवरिश और प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर असहमत थे लेकिन अब कोर्ट ने दोनों के बीच उसे लेकर भी सुलह करा दी है और सहमति से दोनों ही बच्चों का खर्च उठाएगे।  क्योंकि किम और कान्ये दोनों को ही बच्चों की कस्टडी मिली है लिहाजा खर्चा भी दोनों के बीच बंटेगा क्योंकि ये दोनों ही कमाई करते हैं। लेकिन चूंकि बच्चे ज्यादातर किम के साथ ही रहेंगे लिहाजा न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक कान्ये किम को बच्चों की परवरिश के लिए हर हमीने 1.65 करोड़ रूपए देंगे। आपको बता दें कि दोनों के चार बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी 9 साल की है और सबसे छोटा बच्चा 3 साल का। इनकी शादी 6 साल से ज्यादा चली लेकिन पिछले साल किम ने तलाक के लिए अर्जी डाल दी थी। हालांकि कान्ये वेस्ट किम से तलाक नहीं चाहते थे। जिसके लिए भी उन्होंने लीगल बैटल फाइट की।

फीफा वर्ल्डकप में नोरा ने किया तिरंगे का अपमान उल्टा पकड़ा, दुपट्टे की तरह लहराया.. हुईं ट्रोल
फीफा वर्ल्डकप में भारत की तरफ से परफॉर्म कर रहीं नोरा ने हर किसी का दिल अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से लूट लिया। लेकिन एक खास वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं। स्टेज पर परफॉर्म करते हुए उन्होंने जिस तरह से तिरंगा लहराया और पकड़ा उसे लेक अब नोरा मुश्किलों में घिरती दिख रही हैं। नोरा पर साफ-साफ तिरंगे के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है।  दरअसल, नोरा जब स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं तब नीचे से तिरंगे को फेंका गया जो स्टेज पर गिरा जिसके बाद नोरा ने तिरंगा उठाया और उसे उल्टा पकड़कर लहराने लगीं। सिर्फ इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि उनका तिरंगा लहराने का अंदाज भी कुछ ऐसा था मानो दुपट्टा हाथ में पकड़कर लहरा रही हों। जिसके कारण ही नोरा अब विवादों में आ गई हैं। जैसे ही ये तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो इसे वायरल होते देर ना लगी और अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे। हालांकि शुरूआत में भारत के प्रति उनका प्यार देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे।

आयशा उमर बिकिनी पहनने पर हुई ट्रोल, भड़की पाक आवाम ने लगाई एक्ट्रेस की क्लास
पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा उमर इन दिनों लगातार चर्चा में छाई हुई हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर से शादी की अफवाहों को लेकर आयशा बीते दिनों लाइमलाइट में थीं। लेकिन, अब वह एक और वजह से चर्चा में हैं। अभिनेत्री के हालिया सुर्खियों में रहने का कारण बना है, उनका लेटेस्ट लुक। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बिकिनी पहनकर समुद्र किनारे पोज दे रही हैं। लेकिन, आयशा का यह लुक यूजर्स को जरा भी रास नहीं आ रहा।  कई यूजर्स ने इन तस्वीरों को लेकर आयशा उमर को खरी-खोटी सुनाई है। फोटोज में आयशा बिकिनी पहने समुद्र किनारे पोज देते और खूबसूरत नजारों को एंजॉय करते देखी जा सकती हैं। हालांकि, आयशा का यह अंदाज पाकिस्तानी आवाम को जरा भी रास नहीं आ रहा है, कई ने कॉमेंट करते हुए उनके लुक पर नाराजगी जाहिर की है। आयशा के बिकिनी लुक पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स भड़क पड़े हैं।

पहले किया डेट, अब 24 सालों बाद लगाए सलमान पर सिगरेट से जलाने के आरोप
सलमान खान संग रिलेशनशिप खत्म होने के बाद भाईजान तो भले ही जिंदगी आगे बढ़ गए लेकिन सोमी अली के दिल में दर्द रह रहकर आज भी टीस मारता है। तभी तो पिछले कुछ समय से वो सलमान खान के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद कर रही हैं। उन्हें गंभीर आरोपों में घेरकर कटघरे में खड़ा कर रही हैं। अब एक बार फिर सोमी अली ने सलमान पर एक बार फिर निशाना साधा है।  अपने इंस्टाग्राम पर सोमी ने सलमान खान संग एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनका शो जो इंडिया में होना था उसे बैन करवा दिया गया। उन्होंने लिखा – मुझे धमकी भी दी है जो एक कायरता की निशानी है। लेकिन मुझे बचाने के लिए 50 वकील है। तुमने मेरा शारीरिक शोषण किया और सिगरेट से जलाया। खास बात ये है कि इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोमी ने सलमान के साथ अपनी तस्वीर तो शेयर की लेकिन उनका नाम नहीं लिया। वहीं पोस्ट के आखिर में सोमी ने उन एक्ट्रेस को भी निशाने पर लिया जो सलमान को सपोर्ट करती रही हैं।

Related Articles