बिच्छू इंटरटेंमेंट/कृति को एक्ट्रेस बनने पर नहीं है यकीन, बोलीं- क्या यही प्लान था मेरे नसीब में…

  • रवि खरे
कृति सैनन

कृति को एक्ट्रेस बनने पर नहीं है यकीन, बोलीं- क्या यही प्लान था मेरे नसीब में…
कृति सैनन का नाम इन दिनों बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेज में लिया जाता है।  हाल ही एक इवेंट में कृति को स्टार परफॉर्मर आॅफ दि ईयर से नवाजा गया। कृति सैनन यह अवॉर्ड लेकर काफी खुश नजर आ रही थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे काफी ग्लैमरस दिख रही हैं और बॉलीवुड में अपने सफर को लेकर बात करती दिख रही हैं। साथ ही इस दौरान दीपिका पादुकोण उन्हें गले लगाकर विश करती हुई दिख रही हैं। कृति ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, कई बार में रूकती हूं और पीछे मुड़कर देखती हूं और आश्चर्य होता है कि यहां तक कैसे पहुंचीङ्घ क्या मेरे लिए यही प्लान था या यह मेरे नसीब में था। अपनी स्पीच के दौरान कृति ने कहा कि उन्हें किस्मत पर विश्वास है। कृति उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनकी इस यात्रा में उनका सहयोग किया। कृति का कहना था, कई बार ऐसे लोग चाहिए होते हैं जो आपकी ताकत को समझें और आपको आगे बढाएं। दिनेश विजान ऐसे ही शख्स हैं, जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

खास अंदाज में होगी हंसिका मोटवानी की शादी
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जल्द ही अपने फैंस का दिल तोड़ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जी हां, वो अपने बिजनेसमैन ब्रॉयफ्रेंड सोहेल काथुरिया के साथ शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में होगी। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि ये कपल अपनी शादी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेंगे, जिसके लिए दो ओटीटी प्लेटफॉर्म से बातचीत भी शुरू हो गई है। बता दें कि ये सोहेल की दूसरी शादी है, इससे पहले उन्होंने रिंकी नाम की लड़की के साथ गोवा में शादी की थी। खबरों के मुताबिक रिंकी और हंसिका आपस में दोस्त हैं और हंसिका अपने होने वाले पति की पहली शादी में बतौर मेहमान शामिल भी हुई थीं। हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शादी के प्रपोजल वाली तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके ब्रॉयफ्रेंड सोहेल काथुरिया काफी फिल्मी स्टाइल में प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। सोहेल ने पैरिस के एफिल टॉवर के सामने कैंडल और फुलों से बने एक सर्कल में धुटनों के बल बैठकर हंसिका को शादी के लिए प्रपोज किया।

10 सालों में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले वरुण धवन ने खुद को बताया न्यू कमर
वरुण धवन को बॉलीवुड में आए हुआ एक दशक पूरा हो चुका है। करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट आॅफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण आज बॉलीवुड के टैलेंट एक्टर्स में एक हैं। उन्होंने इन 10 सालों में कई हिट फिल्में दी और अब आने दिनों वह कई फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। उनकी आने फिल्म भेड़िया 25 नवम्बर को रिलीज हो को एकदम तैयार है। वरुण इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच वरुण ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुद को न्यू कमर कलाकार कहा है। फिल्मफेयर के साथ बातचीत में वरुण धवन ने एक सवाल का जवाब देते कहा, मैं अभी भी एक न्यू कमर की तरह महसूस करता हूं। खासकर भेड़िया और बवाल के आने के साथ। महामारी के बाद जो वक्त आया है उसे देखने के बाद मुझे लगता है कि हम सब फिर से शुरू कर रहे हैं। दर्शकों का दिल फिर से जीतना, ऐसी फिल्में बनाना जो अब के लिए प्रासंगिक हो।

तमन्ना ने फैंस को करवाया अपने पति का दीदार, शादी की खबरों पर दी प्रतिक्रिया
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके हस्बैंड के बारे में बताया गया है, तो किसी ने उनकी शादी के प्लान्स को लेकर खुलासे किए हैं। इन सभी रूमर्स के बीच अब एक्ट्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। तमन्ना ने हाल ही में एक पैपराजी द्वारा जारी किए गए वो शेयर करते हुए अपनी शादी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो हरे रंग की साड़ी अपने वैनिटी वैन में कहर ढाती नजर आ रही हैं। वो साड़ी में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई कमरे के अंदर जाती हैं और दरवाजा बंद कर लेती हैं। इसके साथ लिखा है, तमन्ना भाटिया की शादी की अफवाहें। क्या उनकी शादी किसी बिजनेसमैन से हो रही है, जिसने उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्लिप साझा करते हुए, तमन्ना ने मोनोकल इमोजी के साथ कई चेहरे जोड़े और लिखा, सीरियसली इसके बाद तमन्ना ने अपना एक और वीडियो पोस्ट किया। इस छोटे से क्लिप में, वह छोटे बालों और मूंछों के साथ एक आदमी के गेटअप में दिखाई दे रही हैं।

Related Articles