हिमाचल में कांग्रेस को झटका, 26 नेता हाथ का साथ छोड़ भाजपा में शामिल
हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खंड सहित राज्य के कई कांग्रेस नेता और सदस्य भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। हिमाचल प्रदेश में वोटिंग से चार दिन पहले कांग्रेस पार्टी के कुल 26 नेता सत्ताधारी पार्टी भाजपा में शामिल हो गए। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के 26 नेताओं का भाजपा में जाना, कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक बड़े झटके के रूप में है। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा के राज्य चुनाव प्रभारी सुधन सिंह की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा। इस मौके पर शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद भी मौजूद थे। कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वालों में कांग्रेस के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता, मेहर सिंह कंवर, और गोपाल ठाकुर शामिल हैं।
मोदी को गढ़ में ललकारेंगे नीतीश, गुजरात चुनाव को लेकर जेडीयू ने बनाया प्लान
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार गुजरात चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार का मन बना रहे हैं। लंबे समय तक भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार चलाते रहे नीतीश कुमार अब आरजेडी-कांग्रेस के साथ हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार से बाहर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश के तहत नीतीश कुमार पीएम मोदी के गृहराज्य में भी दस्तक देने जा रहे हैं। बिहार की सत्ताधारी जेडीयू ने सोमवार को कहा कि वह गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा की अगुआई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ बातचीत कर रही है। गुजरात के झागडिया सीट से 7 बार के विधायक वसावा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्होंने जेडीयू और बीटीपी के बीच गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार से बात की है। उन्होंने कहा, ”नीतीश कुमार गठबंधन करके गुजरात चुनाव लड़ने को सहमत हैं।” बीटीपी के संस्थापक आदिवासी नेता ने कहा, ”बीटीपी और जेडीयू पुराने दोस्त हैं और इसलिए हमने चुनाव पूर्व गठबंधन का फैसला किया है।
अब बदलेगी अनिल अंबानी की किस्मत! कर्ज में डूबी कंपनी को खरीदेगा बिड़ला ग्रुप
आदित्य बिड़ला कैपिटल, रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की लाइफ इंश्योरेंस यूनिट आरएनएलआईसी के सफल बोलीकर्ता के रूप में उभरने की स्थिति में निप्पॉन लाइफ के साथ विलय की संभावना को लेकर संपर्क में है। सूत्रों की तरफ से यह जानकारी दी गई। रिलायंस कैपिटल की सहयोगी रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (आरएनएलआईसी) में 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली जापानी कंपनी निप्पॉन लाइफ आगे चलकर रिलायंस निप्पॉन लाइफ और बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के विलय के बारे में सोच सकती है। बिड़ला सन लाइफ, आदित्य बिड़ला कैपिटल की ही एक इकाई है। आरएनएलआईसी दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही ऋणग्रस्त कंपनी रिलायंस कैपिटल की सहयोगी है। बीमा नियामक इरडा के निदेर्शों के मुताबिक कोई भी कंपनी एक से अधिक जीवन बीमा इकाइयों का संचालन नहीं कर सकती है।
ठग सुकेश का एक और लेटर बम , केजरीवाल और आप पर लगाए बड़े आरोप
ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की एक और चिट्ठी सामने आई है और उसने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा आप पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी लगातार सवाल उठा रहे हैं कि मैंने यह अब क्यों किया, क्यों नहीं मैंने ईडी और सीबीआई के सामने यह बात उठाई। जवाब देना चाहता हूं कि मैंने यह खुलासे पहले इसलिए नहीं किए, क्योंकि मैं लगातार सारी बातों को इग्नोर करता रहा था। लेकिन, जब लगातार जेल प्रशासन की तरफ से मुझे धमकियां मिलने लगी और मुझ पर गोवा व पंजाब चुनाव के दौरान फंड मुहैया करने का दबाव बनाए जाने लगा तो मैंने फिर ऐसा करने का मन बनाया। कानून के अनुसार ही इस मामले में आगे बढ़ रहा हूं, भाई यह किसी के कहने पर या दबाव देने पर नहीं कर रहा हूं।’ चिट्ठी में सुकेश ने आगे लिखा, ‘केजरीवाल जी यह बताइए कि क्यों मिस्टर जैन लगातार मुझसे कह रहे थे कि जो शिकायत मैंने संदीप गोयल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में फाइल की है वह वापस ले लूं। क्यों मुझे इस बात के लिए धमकी दी जा रही थी कि मैं चुनाव के लिए फंड मुहैया कराऊ। अगर आप सच्चे हो तो जांच से क्यों डर रहे हो।’