4 करोड़ की लागत से ग्राम झिला तथा खेजरामाफी में खुलेंगे अस्पताल
मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री
भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि राज्य सरकार हर नागरिक की समस्याओं के निराकरण और पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शिविर लगा रही है। अब नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये सरकारी दफतरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। उन्होंने नागरिकों से आहवान किया कि वे जागरूक होकर शासन की योजनाओं का लाभ लें और अपना जीवन सफल बनायें। राजस्व मंत्री श्री राजपूत आज सागर जिले की ग्राम पंचायत झिला, पचमा तथा खेजरामाफी में जन-सेवा शिविर को संबोधित कर रहे थे।
शिविर में ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए राजस्व मंत्री ने समस्याएँ सुनी और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत झिला तथा खेजरा माफी में 4 करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल का भूमि-पूजन भी किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि इन अस्पतालों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध के साथ प्रसव की सुविधा भी होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की माता-बहनों को दूर अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा। राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायतों में मंगल भवन, कचरा गाड़ी सहित सड़क का भूमि-पूजन कर विकास कार्यों की सौगात ग्रामवासियों को दी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में चल रहे नल जल योजनाओं के कार्यों की निगरानी क्षेत्र के लोग भी करें। शिविर में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।