- रवि खरे
कियारा से मिलने जब जान पर खेलकर पहुंचा था फैन
बॉलीवुड स्टार्स के फैंस अतरंगी किस्से कई बार सुनने को मिलते हैं। फिल्म स्टार्स के फैंस उनसे मिलने लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। हाल में कियारा ने अपने फैन से जुड़ा एक क्रेजी एक्सपीरियंस बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक फैन ने तो कियारा से मिलने सारी हदें पार कर दी थीं। इस फैन का किस्सा एक्ट्रेस ने मीडिया से साझा किया था। उन्होंने बताया कि, वह मुंबई के महालक्ष्मी अपार्टमेंट में रहती हैं। जहां एक दिन अचानक कोई घुस आया था। वो शख्स कियारा के रूम के बाहर खड़ा था। कियारा से मिलने के लिए फैन बिल्डिंग के ऊपर तक आ गया था। जब कियारा ने दरवाजा खोला तो वो फैन सामने ही खड़ा था। फैन को देखकर कियारा काफी घभरा गई थीं, पूछने पर (फैन ने) बताया कि वह उनसे मिलने सारी सीढ़ीया चढ़कर आया है। एक तरफ जहां फैन को देखकर कियारा खुश हुईं वहीं दूसरी तरफ उन्हें डर भी लग रहा था। एक्ट्रेस ने फैन को घर ना आने की भी चेतावनी दी। कियारा ने फैन के बारे में यह भी कहा कि वह एक अच्छे इंसान थे।
उर्वशी फिर आईं ट्रोल्स के निशाने पर, अब TED X स्पीच चुराने के लगे आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बीते कुछ वक्त से लगातार ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। उर्वशी के सोशल मीडिया पोस्ट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं और उन्हें किसी न किसी वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब उर्वशी पर टईडीएक्स स्पीच को चोरी करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। याद दिला दें कि इस महीने की शुरूआत में उर्वशी रौतेला का टईडीएक्स वीडियो सामने आया था, हालांकि उस वक्त तो उसकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई लेकिन अब उर्वशी पर स्पीच चोरी करने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स काक हना है कि न्होंने टईडीएक्स टॉक में दी अपनी स्पीच को कॉपी किया है। कहा जा रहा है कि उर्वशी की स्पीच इसाबेल एलेंडे, चिमामांडा न्गोजी अदिची, डेनियल एच पिंक, ब्रेन ब्राउन जैसे कई बड़े स्पीकर्स की कॉपी है।
विवेक ने हिजाब बैन के खिलाफ फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट जज पर कसा तंज
‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने स्विस सरकार के बुर्का प्रतिबंध के पक्ष में पारित हुए नए कानून को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के जज सुधांशु धूलिया से सवाल किया है। हिजाब बैन के मुद्दों पर अलग-अलग राय रखने के बाद, जज हेमंत गुप्ता ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया जबकि न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने इसे अनुमति दी। इसके बाद से ही देश में इसपर विवाद और गहरा गया है। कुछ लोगों को मानना है कि हिजाब पर उचित फैसला होना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ, स्विस सरकार ने 12 अक्टूबर को अपनी संसद में चेहरे को ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया। इस कानून के अनुसार स्विस सरकार, चेहरे को ढकने पर 1,000 स्विस फ्रैंक (रुपये में 81,000) तक का जुर्माना लगा सकती है। सरकार ने अपने देश में कट्टरपंथियों को बढ़ावा ना देने की सोच के चलते यह फैसला किया है। स्विस सरकार द्वारा अपने नए कानून की घोषणा के बाद, फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एससी जज पर तंज कसा और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों पर उनकी राय पूछी। विवेक ने अपने ट्विटर में पूछा, ‘मैं बुर्का के खिलाफ इस अंतरराष्ट्रीय, इस्लामोफोबिक साजिश पर जस्टिस धूलिया के विचार जानना चाहता हूं।’
जाह्नवी ने लाल कलर की साड़ी में कराया हॉट फोटोशूट
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट के साथ तस्वीरें शेयर की है। आखरी तस्वीर में जाह्नवी कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इसमें उन्हें लाल कलर की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज भी पहन रखा है। पहली तस्वीर में उन्हें कैमरे की ओर देखकर पोज करते हुए देखा जा सकता है। इसकी बाद की तस्वीर में वह कहीं और देख रही हैं। तीसरी फोटो में अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। चौथी तस्वीर में वह मुस्कुरा रही हैं। पांचवी तस्वीर में उनका टोंड फिगर भी नजर आ रहा है। छठवीं तस्वीर में वह अपने बाल संवार रही है। वहीं सातवीं फोटो में उनके पिता बोनी कपूर उन्हें चूमते हुए नजर आ रहे हैं। जाह्नवी कपूर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे 2 घंटे में साढ़े 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं एक ने लिखा है, ‘कितनी प्यारी हो जी।’ उनकी तस्वीरों को 3000 से ज्यादा कमेंट मिले हैं। जाह्नवी कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘मिली का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म के साथ मैंने ऐसे समय पोज करना सीखा, जब आपकी नींद पूरी नहीं होती और आप नर्वसनेस से जूझ रहे होते हो। ट्रेलर का लिंक बायो में दिया गया है।’