- रवि खरे
सोना महापात्रा ने बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद खान पर फिर उठाए सवाल
सोना महापात्रा एक ऐसी सिंगर हैं, जो बेझिझक ट्विटर पर अपनी बात कहती हैं। मीटू में फंस चुके डायरेक्टर साजिद खान जब से बिग बॉस 16 में आए हैं, तब से लगातार सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उन्हें इस शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। इसी मामले में सिंगर सोना महापात्रा भी ट्विटर पर भड़ास निकाल चुकी हैं। अब हाल ही में साजिद खान के खिलाफ एक बार फिर सोना ने अपनी आवाज उठाई है, लेकिन इसी के साथ उन्होंने महिलाओं को न्याय दिलाने को लेकर ट्वीट करते हुए उसमें कई राजनेताओं को टैग किया और साथ ही बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को भी साजिद खान को शो में लेने के लिए खरी-खोटी सुनाई। सोना महापात्रा ने साजिद खान के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट किया। किसी शख्स ने उन सभी महिलाओं की तस्वीरों के साथ उनके बयानों का ट्वीट शेयर किया, जिन्होंने साजिद खान पर शोषण का आरोप लगाया था। इसी ट्वीट को री-ट्वीट करते हुआ सिंगर ने लिखा, ‘नीचे जो लिस्ट शेयर की गई है, कृपया उसे देखें। इसमें उन सभी महिलाओं के आरोप पिक्चर्स के साथ हैं’।
उर्वशी का छलका दर्द, कहा- ‘किसी को मेरी चिंता नहीं
इन दिनों उर्वशी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो कभी आॅस्ट्रेलिया जाने तो कभी करवा चौथ की बधाई देने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। इसकी वजह ये है कि उनके पोस्ट को फैंस क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जोड़कर देख रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से उर्वशी अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस पोस्ट में अपना दर्द बयां करते हुए कह रही हैं कि किसी को भी उनकी चिंता नहीं है। इस वीडियो में वो काफी दुखी नजर आ रही हैं। उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्वशी छत के कोने में बेहद उदास खड़ी दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने सिंपल सी साड़ी पहनी हुई है। एक्ट्रेस के इस वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ शायरी है चल रहा है। इसमें आवाज आती है, ह्यअगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है, तो किस बात का गम हो… अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है। अगर वो पूछ लें हम से कि शामों का कहां रहते हो, तो शामों को हम कहां होंगे…। अगर वो पूछ लें हम से मलाल ए इश्क कितना है सवालों के गिरह में हूं, जो तुम पूछो तो जवाब दूं, जो न पूछो तो कैसे कह दूं…। मुनासिब है न कि न मुंह खोलो, न पूछो और न कुछ जानो, पर उस याद का क्या जो जिरह करती है मुझसे। गुल ए गुलजार हो तुम, हर हवा का रुख तुम ही तो हो।’ उर्वशी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने एक बार फिर से हर किसी को ध्यान अपनी ओर खींचता है।
मिली का टीजर हुआ आउट, नर्स के रोल में नजर आएंगी जान्हवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मिली के साथ बॉक्स ऑफिस पर आने के लिए तैयार हैं। 12 अक्टूबर को फिल्म मिली का फर्स्ट लुक सामने आया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए फिल्म की अनाउंसमेंट की। मिली में जाह्नवी कपूर नर्स के रोल में नजर आएंगी, जो कि फ्रीजर में बंद हो जाती है। मिली एक सर्वाइवल ड्रामा जोनर की फिल्म है, जो कि मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म जान्हवी कपूर के अलावा मनोज पाहवा, बोनी कपूर और सनी कौशल भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। खास बात ये हैं कि पहली बार जान्हवी अपने पापा के साथ बिग स्क्रीन पर नजर आएंगी। जान्हवी की ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पैपराजी पर भड़कीं कियारा आडवाणी: बुजुर्ग को धक्का देने पर पर लगाई डाट
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अक्सर पैपराजी से हंसते हुए ही मिलती हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें गुस्से में देखा गया। दरअसल कियारा आॅस्कर नॉमिनेटेड फिल्म छेल्लो शो की स्क्रीनिंग पर गई थीं। इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल जब कियारा स्क्रीनिंग देखकर हॉल से बाहर आ रहीं थी, तब पैपराजी उनकी फोटो खींचने में जुट गए। इस दौरान पैपराजी सीनियर सिटिजन को बिना ध्यान दिए ही, फोटो खींचने के लिए धक्का-मुक्की में लग गए, जिस पर कियारा का उनसे नाराज हो गईं। वीडियो में कियारा कहती नजर आईं- आप तो देखो, आप देखो तो, आई एम रियली सॉरी, आप लोगो प्लीज आगे बढ़ें। आपको तो देखना चाहिए न कौन-कौन है।’ कियारा का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।