बिच्छू इंटरटेंमेंट/बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत साई पल्लवी ने जाहिर की अपनी खुशी

 साई पल्लवी
  • रवि खरे

बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत साई पल्लवी ने जाहिर की अपनी खुशी
बेंगलुरु में 67वें पारले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ 2022 का आयोजन हुआ था। इस दौरान तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम इंडस्ट्री के सभी सितारों शिरकत की थी। हर इंडस्ट्री में अपने नाम कई अवॉर्ड भी किए। तेलुगू में फिल्म इंडस्ट्री में अल्लू अर्जुन ने अपने नाम बेस्ट एक्टर का खिताब हासिल किया तो वहीं, एक्ट्रेस सई पल्लवी तेलुगू की बेस्ट एक्ट्रेस बनीं। वहीं अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया है। साई पल्लवी ने दो पुरस्कार जीते- फिल्म लव स्टोरी और श्याम सिंघा रॉय के लिए उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं अब साई पल्लवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड के साथ तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा- “ऐसे दिन अक्सर नहीं होते! एक ही साल की दोनों फिल्में, ये है बेहद खास! मैं इन किरदारों के लिए मिले आपसे प्यार के लिए आभारी हूं।

हिजाब के विरोध में एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी ने ऑन कैमरा उतारे सभी कपड़े
ईरान में हिजाब को लेकर भड़की आग अब भारत तक पहुंच आई है। नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज सेक्रेड गेम्स में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री एलनाज नोरौजी भी इस हिजाब विवाद में कूद पड़ी हैं। एलनाज नोरौजी ने ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाओं के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी मर्जी से कुछ भी पहनने का हक है। एलनाज ने हिजाब का विरोध करते हुए मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में अभिनेत्री एलनाज को अपना हिजाब और बुर्का उतारते हुए देखा जा सकता है। बुर्का उतारने के बाद वह एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार देती हैं और इस तरह वह ईरानी महिलाओं के इस प्रदर्शन में शामिल हो जाती हैं। इस वीडियो को उन्होंने माई बॉडी, माई च्वाइस का नाम दिया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, हर औरत, दुनिया में कहीं भी, इस बात की परवाह किए बगैर कि वह कहां से है, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे, जब चाहे और जहां चाहे पहन सके। किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे दूसरे कपड़े पहनने के लिए कहे।

विवेक अग्निहोत्री ने की आमिर-कियारा के ऐड की आलोचना
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए आमिर खान और कियारा आडवाणी के ऐड की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रांड सोशल एक्टिविज्म के नाम पर बेवकूफी भरी चीजें दिखा रहा है। अब इसे देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस ऐड पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल इस ऐड में आमिर-कियारा न्यूली वेड कपल के रूप में नजर आ रहे हैं। इस ऐ़ड में आमिर, कियारा से कहते हैं, ये पहली बार है जब विदाई में दुल्हन रोई नहीं। इसमें सामान्य प्रथा से अलग दूल्हा, दुल्हन के घर जाता है, जिससे उसके बीमार पिता की देखभाल हो जाए। रियल लाइफ में जिस तरह दुल्हन घर में पहला कदम रखती है इस ऐड में उसी तरह आमिर घर में पहले एंटर करते हैं। वहीं सब आमिर का खूब धूम-धाम से स्वागत करते हैं।  विवेक अग्निहोत्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए। मुझे लगता है कि एयू बैंक इंडिया को भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलकर सक्रियता से काम करना चाहिए। ऐसे बकवास करते हैं फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं। बेवकूफ।

उर्वशी ने ऑस्ट्रेलिया में भरी मांग, यूजर्स बोले- वर्ल्ड कप जीतने के बाद करा देंगे शादी
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर साड़ी पहने हुए फोटो शेयर की, जिसमें वो सिंदूर और मंगलसूत्र में नजर आ रही हैं। फोटो के साथ उर्वशी ने दिल छू जाने वाले कैप्शन भी शेयर किया है, जिस पर ऋषभ के फैंस कह रहे हैं कि वो वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद दोनों की शादी करा देंगे। दरअसल उर्वशी ने ट्रेडिनशल अवतार में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता। सारी रस्म रिवाज के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे। सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी ने यह कैप्शन ऋषभ के लिखा है। उर्वशी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्टर कर रहे हैं। एक यूजर ने उर्वशी के पोस्ट पर कमेंट किया- तो क्या अब ऋषभ भैया की बात शादी तक पहुंच गई।

Related Articles