बिच्छू राउंडअप/टू व्हीलर पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट हुआ अनिवार्य

हेलमेट

टू व्हीलर पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट हुआ अनिवार्य
प्रदेश में अब सभी दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य हो गया है। खास बात यह है कि अब दो पहिया वाहनों पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना होगा। जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीएचक्यू ने भोपाल व इंदौर के पुलिस कमिश्नर और समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी किया है। इसमें हेलमेट धारण नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अब दो पहिया वाहन वालों को पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। पत्र में कहा गया है कि अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने के संबंध में गंभीरता से कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजें। पीएचक्यू के पत्र के मुताबिक सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी कार्यालयों में प्रमुख को पत्र लिखकर सभी कर्मचारियों को (पिलियन राइडर सहित) हेलमेट लगाने के संबंध में लिखित निर्देश जारी किए जाएं।

अब क्यूआर कोड से पता लग जाएगा कि दवा असली है या नहीं
अब कंज्यूमर जल्द ही यह जांच कर पाएंगे कि जिस दवा को उन्होंने खरीदा है, वह सुरक्षित है और नकली तो नहीं है। सरकार ने नकली और घटिया दवाओं के उपयोग को रोकने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सबसे अधिक बिकने वाली दवाओं के लिए ‘ट्रैक एंड ट्रेस व्यवस्था शुरू करने की योजना बनाई है। इसके तहत पहले चरण में दवा कंपनियां सबसे अधिक बिकने वाली 300 दवाओं की प्राथमिक उत्पाद पैकेजिंग लेबल पर बारकोड या क्यूआर कोड प्रिंट करेंगी या चिपकाएंगी। प्राथमिक उत्पाद पैकेजिंग में बोतल, कैन, जार या ट्यूब शामिल हैं, जिसमें बिक्री के लिए दवाएं होती हैं।  एक खबर के मुताबिक इसमें 100 रुपये प्रति स्ट्रिप से अधिक की एमआरपी वाली बड़ी संख्या में बिकने वाली एंटीबायोटिक्स, कार्डिएक, दर्द निवारक गोलियां और एंटी-एलर्जी दवाओं के शामिल होने की उम्मीद है. इस कदम का संकल्प हालांकि एक दशक पहले लिया गया था. लेकिन घरेलू फार्मा उद्योग में जरूरी तैयारियों की कमी के कारण इसे रोक दिया गया था. यहां तक कि निर्यात के लिए भी ट्रैक एंड ट्रेस मैकेनिज्म को अगले साल अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. जबकि पिछले कुछ साल में बाजार में नकली और घटिया दवाओं के कई मामले सामने आए हैं।

भदोही में दर्दनाक हादसा: पंडाल में भीषण आग, पांच की मौत, 64 झुलसे
यूपी के भदोही के औराई कोतवाली से कुछ दूर नरथुआं स्थित एकता दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात करीब 8 बजे आरती के समय भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में एक बालक अंकुश सोनी (12) समेत पांच की मौत हो गई और 64 से अधिक लोग झुलस गए। वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ा। हालांकि प्रशासन ने 12 वर्षीय बालक समेत दो की ही मौत की पुष्टि की है। झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं। इन्हें सीएचसी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। यहां से 37 लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। इनमें 20 की हालत चिंताजनक है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी व अन्य अधिकारी और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार मौके पर बचाव कार्य की निगरानी करते और जरूरी निर्देश देते रहे। बाद में एडीजी जोन रामकुमार और विंध्याचल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र भी पहुंचे। डीएम के मुताबिक, आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। दमकल टीम ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।  औराई-भदोही मार्ग पर नरथुआं स्थित एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने से यहां नवरात्र में भीड़ जुटती है।

हैदराबाद में आईएसआई से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
हैदराबाद पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईके इशारे पर शहर में फिदायीन हमले करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इन सभी के पास से चार हथगोले, 5 41,800 रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने इस बात की जानकारी दी।  गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मूसारामबाग के अब्दुल जाहिद (40), सईदाबाद के मोहम्मद समीउद्दीन (39) और हुमायूं नगर के माज हसन फारूक (29) के रूप में हुई है। आरोपी ने धमाकों और लोन वुल्फ हमलों सहित आतंकी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि जाहिद को चार हथगोले की खेप मिली थी और वह हैदराबाद में आतंकी हमले करने जा रहा था।

Related Articles