- ये जीत इंदौर की जीत है और छक्का है प्रशासनिक सोच का…
भोपाल/हरीश फतेहचंदानी/बिच्छू डॉट कॉम। ये इंदौर की साफ-सुथरी कहानी है, जिसमें स्वच्छता की पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अधिकारी चाहे तो सिक्सर क्या, शिखर का हर रिकॉर्ड बनाया जा सकता है । निगम की मुखिया प्रतिभा पाल की प्रतिभा का कमाल कहें या कलेक्टर मनीषसिंह के तगड़े मैनेजमेंट का जादू कि स्वच्छता के मामले में कचरा निष्पादन की तकनीक, तमाम पहलुओं को पार कर देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा सही मायनों में कायम रहा । यहां बात करें निगम की प्रशासनिक कमान संभाल रहीं प्रतिभा की दूरगामी सोच और लक्ष्य पर अटल रहने की शैली ने उन्हें इस शिखर का सबसे अग्रणी फेस बनाया तो वहीं पर्दे के पीछे से सफाई हीरो का हौसला बढ़ाने और स्वच्छता नायकों को निडर होकर ग्राउंड जीरो पर डटे रहने की सीख देना उन्हें इस जीत का सही हकदार भी करार देता है । असल कहानी शुरू होती है कचरे निष्पादन से डिस्पोजल मुक्त शहर की परिकल्पना को साकार करने के फॉर्मूले से, यहां शहर ने साफ-सफाई को अपने स्वभाव के रूप में स्वीकार किया और निगम के अमले ने शहरी स्वच्छता के लिए झाड़ू को हथियार बनाकर थाम लिया । जबकि तमाम अवरोधों को पार कर इंदौर ने कोरोना काल की चुनौतियों को दरकिनार कर स्वच्छता के शिखर का क्रम जारी रखा, इस सिक्सर के पीछे के नायक भले ही नेता खुद को बताने में जुटे हों लेकिन असल मायनों में अफसरों ने इस सिक्सर की स्क्रिप्ट तो पंच के साथ ही लिख दी जिस पर नगर निगम के अमले ने चलना जारी रखा और स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मारकर साबित कर दिया कि इंदौर की इच्छाशक्ति के आगे अच्छे से अच्छे नेता फीके हैं और जब बात अफसरों की प्रतिभा पर आ जाये तो हर प्रयास पर्याप्त बन जाता है और मैदान के मिस्टर कूल मनीष सिंह आईएएस से आगे एक विजनरी व्यक्तित्व हैं ये कमाल पूरी दुनिया के सामने खुद-ब-खुद आ ही जाता है…
स्वच्छता के क्षेत्र में बेस्ट परफॉर्मिंग राज्य के तौर पर मप्र का चयन बड़ी उपलब्धि है। इंदौर का छठवीं बार सिरमौर बनना सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है। विशेष रूप से वहां की जनता बधाई की पात्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानता हूं, जिन्होंने स्वच्छता के संकल्प पर निरंतर मार्गदर्शन दिया। स्वच्छता सहित पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, ऊर्जा संरक्षण, नशामुक्ति अभियान, बेटी बचाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा।
– शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हम आगे भी इस तरह की उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे। हम सभी संकल्प लें कि आगे भी शहर को स्वच्छ रखेंगे।
– भूपेंद्र सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री
हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सिक्सर लगाकर लगातार छठवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है। इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं।
– कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री