अस्थायी भवन में…भाजपा की तैयार होगी मिशन 2023 की रणनीति

भाजपा
  • अस्थायी कार्यालय में…वह सभी सुविधाएं, संसाधन और संरचनाएं स्थापित की जा रही हैं, जिनकी चुनाव में आवश्यकता पड़ेगी

भोपाल/हरीश फतेचंदानी/बिच्छू डॉट कॉम। भाजपा पुराने मुख्यालय को तोड़कर दिल्ली की तर्ज पर नई हाईटेक बिल्डिंग बनाने जा रही है। इसके लिए कार्यालय को पुराने आरटीओ परिसर में शिफ्ट किया जा रहा है।  इस अस्थाई कार्यालय को भव्य रूप दिया जा रहा है।  इसी अस्थायी कार्यालय में ही भाजपा 2023 विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेगी। इसलिए इस कार्यालय को इस कदर बनाया जा रहा है कि यहां बड़ी-बड़ी बैठकें आयोजित की जा सके। इस अस्थायी कार्यालय में वह सभी सुविधाएं, संसाधन और संरचनाएं स्थापित की जा रही हैं, जिनकी चुनाव में आवश्यकता पड़ेगी। मौजूदा पंडित दीनदयाल उपाध्याय बिल्डिंग में भाजपा कार्यालय 1992 से संचालित है। इसके बाद से भाजपा ने यहां पर 6 विधानसभा चुनाव लड़े।  इनमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ने 3-3 चुनाव जीते। भाजपा को 1993, 1998 और 2018 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।     गौरतलब है कि भाजपा का वर्तमान मुख्यालय तीन दशक पुराना है। यह अभी भी बेहद मजबूत है, लेकिन यहां पर जगह कम होने के कारण इसे तोड़कर नई हाईटेक और सुविधा जनक बिल्डिंग तैयार की जा रही है। इस बिल्डिंग को जल्द ही तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।  इससे पहले भाजपा ने पुराने आरटीओ परिसर में कार्यालय का शुभारंभ कर दिया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि 2023 विधानसभा की रणनीति भाजपा अस्थायी कार्यालय से ही तैयार करेगी। हालांकि भाजपा की योजना विधानसभा चुनाव से पहले नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने की है।
गणेश चतुर्थी को किया गया था कार्यालय का शुभारंभ
गौरतलब है कि पुराने आरटीओ कार्यालय परिसर में नए अस्थायी भाजपा कार्यालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित करके किया जा चुका है। हालांकि इस अस्थायी कार्यालय परिसर के तैयार नहीं होने से इसमें अभी पार्टी कार्यालय स्थानांतरित नहीं किया जा सका है। माना जा रहा है कि अस्थायी पार्टी कार्यालय के तैयार होने में अभी दो महीने से अधिक का समय और लग सकता है। इसके बाद ही पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के साथ ही पदाधिकारियों के कार्यालयों को यहां स्थानांतरित कर पुराने कार्यालय को ध्वस्त करने का काम आरंभ किया जाएगा।
सर्व सुविधायुक्त होंगे सभी कक्ष
पुराने आरटीओ कार्यालय परिसर में अस्थायी भाजपा प्रदेश कार्यालय के स्थानांतरण से पूर्व यहां नल, बिजली और परिसर से लेकर अन्य सभी सुविधा संसाधनों को बदला जा रहा है। पहली मंजिल पर जाने के लिए पुरानी सीढ़िय़ां हटाकर लोहे की नई सीढ़ी बनाई गई है। पुराने कक्षों की टूटी-फूटी टाइल्स हटाकर नई टाइल्स लगाई जा रही हैं। भवन के ऊपर की छतों पर टीनशेड लगाए जा रहे हैं। वहीं कक्षों के अंदर नए फर्नीचर, बिजली फिटिंग और रंग-रोगन के बाद ही टीवी, टेलीफोन, इंटरनेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने नए अस्थायी प्रदेश भाजपा कार्यालय परिसर में सिर्फ पार्टी पदाधिकारियों और मोर्चा प्रकोष्ठों के बैठने, ठहरने और कार्यक्रमों की व्यवस्था ही नहीं होगी, बल्कि यहां वे सभी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध रहेंगे, जो स्थायी कार्यालय में उपलब्ध हैं। यहां एयर कंडीशन कक्ष भी होंगे, संचार की सुविधा भी होगी और यहां रुकने वाले पार्टी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चाय नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था भी होगी। कार्यालय परिसर में वाहनों के खड़े होने के लिए भी पर्याप्त स्थान भी यहां उपलब्ध होगा।
भव्य स्वरूप में संवर रहे कार्यालय
अस्थायी भाजपा कार्यालय को भव्य स्वरूप में तैयार करने के लिए पुराने आरटीओ कार्यालय का नक्शा पूरी तरह बदला जा रहा है। कार्यालय के जिन कक्षों से फिटनेश, वाहन पंजीयन और लायसेंस बनाने का काम होता था, नए फर्नीचर और संधारण के साथ उन्हें भव्य स्वरूप में संवारकर पार्टी के मोर्चा संगठनों के कार्यालय एवं अलग-अलग सेक्शन तैयार किए जा रहे हैं । इसी तरह से जहां क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का बैठक कक्ष और एकल खिड़कियां थीं, वहां अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बैठक कक्ष एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों के बैठक एवं विश्राम कक्ष भी अलग-अलग तैयार किए जा रहे हैं। आगामी चुनावों में बड़ी बैठकें एवं भव्य आयोजन भी हो सकें, इसके लिए परिसर के आखिरी छोर पर जहां फिटनेश के लिए आने वाले की तैयारी चल रही है। भारी वाहनों को खड़ा किया जाता था, वहां टीनशेड युक्त भव्य पण्डाल तैयार हो रहा है। इसके अलावा आरटीओ कार्यालय परिसर में मैदान के बीचों बीच पार्क और पार्टी ध्वज स्थल तैयार किया जा रहा है। आरटीओ कार्यालय परिसर के जिस मैदान में धूल, कीचड़ और गंदगी पसरी नजर आती थी, उस पर टाइल्स लगाकर साफ और स्वच्छ परिसर तैयार किया जा रहा है। भविष्य में भले यह कार्यालय नए भव्य पार्टी कार्यालय परिसर में स्थानांतरित हो जाए, लेकिन जिस मजबूती और योजनाबद्ध तरीके से परिसर को तैयार किया जा रहा है, उसमें कई संरचनाएं स्थायी एवं दीर्घकालिक बनी रहेंगी।
हाईटेक होेगा नया मुख्यालय  
भाजपा का नया मुख्यालय हाईटेक होगा। यहां पार्किंग से लेकर बैठकों के बड़ा मीटिंग हॉल होगा। इसके अलावा पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग कक्ष होंगे। आईटी सेल भी  आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी । इस बिल्डिंग को एक साल में तैयार करने के लिए 24 घंटे काम चलने की बात कही जा रही है।

Related Articles