भारत और पाकिस्तानी क्रिकेटरों में फिर होगा एक महा मुकाबला…जानिए कब होगा यह मैच….

भारत और पाकिस्तानी

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो और उसकी चर्चा न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है…. जल्द ही दोनों टीमों के बीच एक बार फिर महा मुकाबला होने जा रहा है और यह मुकाबला अक्टूबर में ही बांग्लादेश में खेला जाएगा। चौंकिए मत हम भारत की पुरुष क्रिकेट टीम नहीं बल्कि महिला क्रिकेट की बात कर रहे हैं। दरअसल भारतीय महिला टीम अगले महीने बांग्लादेश के सिलहट में शुरू होने वाले महिला टी20 एशिया कप  में सात अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अध्यक्ष जय शाह ने मंगलवार को यह घोषणा की। एक अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जायेगा जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। इसमें भाग लेने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और मलेशिया हैं। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है। भारत अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा। फिर भारतीय टीम तीन अक्टूबर को मलेशिया और चार अक्टूबर को यूएई से भिड़ेगी। लगातार दो दिन खेलने के बाद टीम सात अक्टूबर को पाकिस्तान के सामने होगी। भारत राउंड रॉबिन मैच में आठ अक्टूबर को बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से खेलेगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम 10 दिन में छह लीग मैच खेलेगी। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। 

Related Articles