बिच्छू राउंडअप/बड़ी भूमिका में मुख्तार अब्बास नकवी 2024 के लिए साधेंगे मुस्लिम वोट

मुस्लिम वोट

बड़ी भूमिका में मुख्तार अब्बास नकवी 2024 के लिए साधेंगे मुस्लिम वोट
लोकसभा चुनाव 2024 में अभी करीब डेढ़ साल का वक्त बाकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तैयारियों का आगाज हो चुका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी इस दौरान रफ्तार बढ़ाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश में कुछ समय गुजारा। खास बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा शासित राज्य में मुस्लिम आबादी काफी बड़ी संख्या में है। भाजपा का अहम मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले नकवी यूपी में अपनी सियासी चहलकदमी बढ़ाने वाले हैं। खबर है कि वह जल्दी रामपुर, लखनऊ, इलाहबाद और मुरादाबाद का दौरा कर सकते हैं। इन क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय की हिस्सेदारी काफी ज्यादा है। यूपी यात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री मुस्लिम संगठनों से संपर्क बढ़ाएंगे और संवाद बैठकों का आयोजन करेंगे। इससे पहले भाजपा ने नकवी को करगिल लोकसभा सीट का जिम्मा सौंपा था। साल 2014 में भाजपा ने पहली बार इस सीट पर जीत की थी और 2019 में भी सीट पर नियंत्रण बरकरार रखा, लेकिन हाल ही में लद्दाख में हुए परिषद चुनाव में भाजपा को कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

पुतिन का प्लान: अब और भयावह होगी जंग! यूक्रेन पर तेज होगी बमवर्षा
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब और भी भयावह होने वाली है, क्योंकि यूक्रेन में रूस हमले और भी तेज कर सकता है। ऐसी खबर है कि यूक्रेन की सीमा पर बीते कुछ दिनों में रूस ने बड़ी संख्या में खतरनाक लड़ाकू विमानों की तैनाती की है और माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इशारा मिलते ही ये लड़ाकू विमान यूक्रेन की सीमा में बमवर्षा शुरू कर देंगे, जिसमें हजारों लोगों की जानें जा सकती हैं। रूसी हमले की खबर के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन आज देश को संबोधित करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी खबर है कि पिछले कुछ दिनों में रशियन एयरोस्पेस फोर्सेस के कम से कम 660 लड़ाकू विमानों को यूक्रेन के साथ सीमा पर स्थानांतरित किया गया है। व्लादिमीर पुतिन के आज के भाषण के बाद यूक्रेन पर एक बड़ा हवाई हमला संभव है। बताया जा रहा है कि पुतिन आज प्री-रिकॉर्डेड स्पीच देंगे और अटकलें हैं कि स्पेशल मिलिट्री आॅपरेशन का ऐलान करेंगे। अगर ऐसा होता है तो रूसी सेना यूक्रेन में अपने हमले तेज कर देगी। बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध को 6 महीने से अधिक हो चुके हैं और मौजूदा समय में इस युद्ध में यूक्रेन, रूस पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

पुतिन से बोले पीएम मोदी, यह युद्ध का समय नहीं, अमेरिका ने किया स्वागत
हाल ही में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात एससीओ बैठक में हुई थी। इस मुलाकात में दोनों ही देशों के शीर्ष नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध समेत कई अहम मुद्दों पर हुई थी। पुतिन और पीएम मोदी के बीच युक्रेन मसले पर हुई बात को लेकर बाइडन प्रशासन की ओर से बयान जारी किया गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को कहा कि पुतिन के साथ पीएम मोदी की बातचीत कि यह यूक्रेन में युद्ध का समय नहीं है। पुतिन के साथ हुई पीएम मोदी की बैठक में यह एक सैद्धांतिक बयान था, जिसे वह सही मानते हैं। अमेरिका भारत के इस बयान का स्वागत करता है। एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी के बयान पर एक सवाल के जवाब में सुलिवन ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह सही और न्यायपूर्ण है। उनकी ओर से यह एक सिद्धांतिक बयान था। अमेरिका की ओर से इस बयान का स्वागत किया गया।

दशहरा रैली पर आर या पार के मूड में उद्धव ठाकरे की सेना, किया बड़ा ऐलान
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की मंजूरी मिले या नहीं, वह यहां शिवाजी पार्क मैदान में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली करेगी। मुंबई के पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएमसी के अधिकारियों से मुलाकात कर रैली आयोजित करने की अनुमति के लिए उनके आवेदन की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा, हमें अनुमति मिले या नहीं, बालासाहेब ठाकरे के शिवसेना कार्यकर्ता रैली के लिए शिवाजी पार्क में एकत्र होंगे। प्रशासन हमें अनुमति दे या मना कर दे। हम (शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए) अपने फैसले पर बहुत दृढ़ हैं। वैद्य ने कहा, अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला, तो भी बालासाहेब के शिवसेना कार्यकर्ता दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क में इकट्ठा होंगे।

Related Articles