रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
कृष्णा के बाद अब भारती ने भी कहा कपिल को टाटा बॉय बॉय……
कपिल का शो जल्द ही आने वाला है लेकिन उनकी मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं शो में दो खास किरदार निभाने वाले कृष्णा और भारती इस बार नहीं दिखाई देंगे। पहले कृष्णा और अब भारती ने शो से किनारा कर लिया है। भारती ने यह शो क्यों छोड़ा उसका कारणों का खुलासा हाल ही में हुआ है. खुद कॉमेडियन भारती ने बताया है कि आखिरकार उन्हें यह शो छोड़ने का फैसला क्यों लेना पड़ा.पिछले दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई की अफवाह ने फैंस को हैरान कर दिया था. अब भारती सिंह को सामने आई एक खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है. द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से टीवी ऑनएयर होगा. बताया जा रहा है कि शो में कुछ नए चेहरे नजर आएंगे तो वहीं कुछ पुराने चेहरों को आप मिस करने वाले हैं और उनमें से एक नाम भारती सिंह का भी होने वाला है. जी हां, द कपिल शर्मा शो में इस बार कॉमेडियन भारती सिंह नजर नहीं आएंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने शो को ना कहने की वजह बताई. ‘द कपिल शर्मा शो’ में भारती सिंह के ना होने से यकीनन फैंस का मजा किरकिरा होने वाला है. लेकिन भारती ने खुद बताया कि वो इस बार शो का हिस्सा क्यों नहीं हैं. उन्होंने बताया कि श्द कपिल शर्मा शो’ से पहले उन्हें और ब्रेक की जरूरत थी. क्योंकि दूसरा शो लंबा चलने वाला है. हालांकि शो शुरू होने के बाद वो लोग दोबारा मेरे पास आए लेकिन तब तक मैंने कहीं और कमिटमेंट दे दिया था. बता दें कि भारती सिंह जल्द ही सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा को होस्ट करती नजर आएंगी. भारती ने कहा कि मैं अब एक मां भी हूं, इसलिए आप मुझे हर शो में देखने की आदत मत डालिए, लेकिन बीच-बीच में आप मुझे देखते रहेंगे. आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा।
केबीसी के सेट पर किसने कह दिया बिग बी को फालतू……?
कौन बनेगा करोड़पति शो के 14वां सीजन का आगाज हो चुका है और इस बार भी अपनी बुद्धि के बल पर इसे जीतने की ख्वाहिश लिए कंटेस्टेंट यहां पहुंच रहे हैं. कुछ अपने खेल के जरिए लोगों के दिलों पर छा रहे हैं तो कुछ अपनी मजेदार बातों से और इस बार शो में एक ऐसा कंटेस्टेंट पहुंचा जिसे शायद अमिताभ बच्चन ताउम्र ना भुला सके. शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया जिसमें कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन की गुफ्तगू दर्शकों को तो खूब पसंद आई लेकिन बिग बी ने अपना माथा ही पकड़ लिया. शो का जो लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है उसमें हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट कहते हैं- ‘सर पत्नी की एक शिकायत है वो कहती हैं कि मैं उन्हें प्यार नहीं करता.’ इस पर अमिताभ इसका कारण पूछते हैं जिस पर कंटेस्टेंट कृष्णा दास कहते हैं- ‘सर जब मैं आपकी एक फिल्म देखता हूं तो पत्नी बोलती है कि क्या फालतू पिक्चर देख रहे हो’. जैसे ही ये बात अमिताभ बच्चन सुनते हैं तो दंग रह जाते हैं और अपना माथा पकड़ लेते हैं. वहीं कंटेस्टेंट कहते हैं ‘वो फिल्म का नाम नहीं बताएंगे’ जिस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि पहले ये बात मुझे हजम तो कर लेने दीजिए.’ इतना ही नहीं अमिताभ कंटेस्टेंट की पत्नी को कुछ देर देखते हैं और फिर पूछते हैं क्या हम फालतू पिक्चर बनाते हैं.? ये मजेदार प्रोमो सोशल मीडिया पर छा गया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. कौन बनेगा करोड़पति में हर बार की तरह इस बार भी काफी मजेदार कंटेस्टेंट पहुंच रहे हैं जो शानदार खेल भी खेल रहे हैं. हालांकि अभी तक इस सीजन का करोड़पति शो को नहीं मिला है. हालांकि कई कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच चुके हैं लेकिन कोई भी 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं दे सका है।
ये रिश्ता…… की लता जी ने करवाली बोटॉक्स सर्जरी…
पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस लता सबरवाल ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो को शेयर इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने यंग दिखने के लिए बोटॉक्स सर्जरी का सहारा लिया है। उनको इस वीडियो पर लाखों व्यूज भी मिलें है और फैंस ने कई सवाल भी पूछे हैं। लता ने लता इन्सपायरिंग लाईफ नाम के अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ दिनों पहले ही फिटनेस टिप्स को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में नेचुरल लाइफ को अपनाने की सलाह देते हुए लता ने इस बात का जिक्र किया कि यंग दिखने के लिए वह भी ब्यूटी सर्जरी बोटॉक्स का सहारा ले चुकी हैं। लता ने अपने इस वीडियो में बताया कि उनके 40 की उम्र के पड़ाव पर उनके चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखने लगीं थी जिसकी वजह से वह इनसिक्योर फील करने लगीं। फिर उन्होंने इसके लिए अपनी डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह ली। उन्होंने लता को बोटॉक्स सर्जरी कराने का सुझाव दिया। लेकिन साथ ही डॉक्टर ने ये भी कहा कि इससे स्किन बहुत यंग और अच्छी दिखने लगती लेकिन 6 महीनों बाद इसका असर खत्म हो जाता है और वापिस स्किन पहले जैसी हो जाती है। लता ने आगे बताया कि वह सर्जरी को लेकर बहुत डरी हुईं थी लेकि डॉक्टर की बातों से वह कंफर्टेबल हो गईं और उन्होंने इस सर्जरी करवाया। उन्होंने आंखों के नीचे और होठों के बगल में बोटॉक्स करवाया। लता ने बोटॉक्स का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि वाकई स्किन अच्छी दिखने लगी। शो के सेट पर भी लोगों ने उनकी स्किन की तारीफ की। लेकिन लता ने आगे इस बात का जिक्र किया कि वह हमेशा इस डर को लेकर परेशान रहती थीं कि 6 महीने के बाद फिर मेरी स्किन वैसी हो जाएगी। इसलिए फिर उन्होंने फैसला किया अब वह किसी अननेचुरल चीज या सर्जरी का सहारा नहीं लेंगी। अपने लाइफस्टाइल में सिर्फ नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करेंगी।