एशिया कप में भारत: आज होगी आर पार की जंग…पंत की जगह होंगे कार्तिक

 भारत

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  एशिया कप के सुपर चार का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी टीम इंडिया को अगर कप की दौड़ में बने रहना है तो उसे आज मंगलवार को श्रीलंका से होने वाले मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। भारत भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी कमजोर कड़ी को वह टीम में नहीं रहने देना चाहता यही कारण है कि पंत की जगह कार्तिक को टीम में लेने पर मैनेजमेंट विचार कर रहा है। भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत  बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा  उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. ऋषभ पंत की जगह एक स्टार प्लेयर को जगह मिल सकती है. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है. एशिया कप में ऋषभ पंत अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जब ऋषभ पंत के ऊपर रन बनाने की अहम जिम्मेदारी थी. तब टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 14 रनों की पारी खेली. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ रहा है. श्रीलंका के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का मैच का भारतीय टीम के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया अपने कदम फाइनल की तरफ बढ़ाना चाहेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टीम संयोजन को लेकर कोई गलती नहीं करना चाहेंगे. श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है. कार्तिक बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. दिनेश कार्तिक  ने प्च्स् 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की है. उन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों पर भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है. आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. श्रीलंका के खिलाफ वह टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. दिनेश कार्तिक के तरकश में हर वो तीर मौजूद हैं, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सकें. दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए 49 टी20 मैचों में 592 रन बनाए हैं। 

Related Articles