बिच्छू राउंडअप/उद्धव ठाकरे के करीबी और राज से मिले एकनाथ शिंदे, मुंबई आएंगे अमित शाह

 एकनाथ शिंदे

उद्धव ठाकरे के करीबी और राज से मिले एकनाथ शिंदे, मुंबई आएंगे अमित शाह
बृह्नमुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। एक ओर जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुंबई आने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़े नेताओं से मुलाकात शुरू कर दी है। हालांकि, गुरुवार को गणेश उत्सव के मौके पर सीएम ने ये मुलाकात की हैं। फिलहाल, बीएमसी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अक्टूबर या सितंबर में चुनाव हो सकते हैं। गुरुवार को शिंदे गणेश उत्सव के मौके पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर के आवास पर पहुंचे। हालांकि, दोनों की तरफ से ही इस मुलाकात को लेकर कुछ खास नहीं कहा गया है, लेकिन उद्धव के करीबी होने के चलते इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। खास बात है कि जून में बगावत के दौरान नार्वेकर ही शिंदे से बात करने सूरत पहुंचे थे। गुरुवार को ही मुख्यमंत्री शिंदे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के आवास पर भी पहुंचे। हालांकि, एक अधिकारी का कहना है कि सीएम गणेश उत्सव के मौके पर यहां पहुंचे थे, लेकिन बीएमसी चुनाव की तैयारियों के बीच इस मुलाकात ने चर्चाएं तेज कर दी हैं। हाल ही में राज ने भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि भाजपा मनसे के साथ बीएमसी चुनाव में उतर सकती है।

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: मनीष और कार्ति चिदंबरम के बाद शशि थरूर ने दिखाए तेवर
कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने जा रही है। इस बीच इस चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी करने की मांग पार्टी के भीतर तेज हो गई है। गुरुवार को असम से लोकसभा सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने इसकी मांग की। उन्होंने मधुसूदन मिस्त्री को एक पत्र लिखा, जो संगठन के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के प्रमुख भी हैं। अब खबर आ रही है कि लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी मिस्त्री को पत्र लिखकर यह मांग की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागांव सांसद बोरदोलोई ने बताया, हां, मैंने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें उनसे सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए अनुरोध कियाथ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके सो हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची को सार्वजनिक करने का अनुरोध किया है। शशि थरूर के बारे में कहा जाता है कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।

दिल्ली की तरह पंजाब में भी हो शराब नीति की सीबीआई जांच, कांग्रेस ने की मांग
पंजाब में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में शराब नीति और कथित अवैध रेत खनन को लेकर कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिला और इस मामले में उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांगेस के इस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से कहा कि, पंजाब सरकार द्वारा राज्य में लाई गई शराब नीति के कारण बड़े पैमाने पर गबन और भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस मामले में हम आपसे दखल देने की मांग करते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, राज्य के आबकारी मंत्री हरपाल चीमा और पंजाब सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका की विशेष जांच कराना चाहती है। पंजाब कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, यह आबकारी नीति कुछ चुनिंदा ठेकेदारों के अनुरूप बनाई गई है जिनकी सरकार से नजदीकियां हैं।

यूपी में नंबर-1 है इस जेल का खाना, एफएसएसआई ने दी 5 स्टार रेटिंग
अक्सर जेल के खाने को बहुत ही घटिया माना जाता है। यहां तक कि जब घर में खाना बढ़िया न बने तो लोग कहते हैं कि इससे अच्छा खाना तो जेल में मिलता होगा। हालांकि, इस बात को उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जेल ने सही साबित कर दिया है क्योंकि जिला कारागार के खाने को 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस तरह से फरुर्खाबाद की फतेहगढ़ जेल यह उपलब्धि हासल करने वाली यूपी की पहली जेल बन गई है। दरअसल, फरुर्खाबाद की जिला कारागार की रसोई को आधुनिक कर दिया गया है। जेल के अंदर इस नई पाकशाला में खाना बनाने के लिए आधुनिक मशीनें लग गई हैं। इनमें हाथ के बजाय अब मशीनों से खाना तैयार हो रहा है। यही वजह है कि बंदियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने और खाद्य सामग्रियों के बेहतर रख-रखाव के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई) ने प्रमाण पत्र प्रदान किया है, जिसमें फाइव स्टार रेटिंग है।

Related Articles