….तो क्या लाल सिंह चड्ढा की नकली एडवांस बुकिंग करवाई जा रही है…

 लाल सिंह चड्ढा

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकाट की परेशानियों से बचाने के लिए फिल्म निर्माता और उनके प्रोडक्शन से जुड़े लोग तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं……. केबीसी में आमद के बाद अब एडवांस बुकिंग में भी घपला नज़र आ रहा है……. तमाम जानकारों का कहना है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में कारपोरेट टिकट खरीदे जा रहे हैं जो पूरी तरह से फेक हैं और इसके बहाने यह बताने की कोशिश की जा रही है कि फिल्म पर बॉयकाट का कोई असर नहीं है। आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इससे पहले इसकी अडवांस बुकिंग के चर्चे हैं। रिपोर्ट्स थीं कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा साथ में रिलीज हो रही फिल्म रक्षाबंधन से अडवांस बुकिंग में आगे निकल चुकी है। कुछ साइट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक सेब के पहले दिन 74 लाख टिकट बिक गए थे। वहीं रक्षाबंधन के 67 लाख टिकट बिके थे। हालांकि कुछ ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनके मुताबिक, फिल्म लाल सिंह चड्ढा की फेक बुकिंग करवाई जा रही है। वहीं केआरके ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया था। केआरके ने ट्वीट किया था कि पीवीआर लाल सिंह चड्ढा का पार्टनर है इसलिए मल्टीप्लेक्स चेन की यह ड्यूटी है कि फेक बुकिंग दिखाए ताकि पहले दिन का बिजनेस जबरदस्त आ सके। वहीं विजय पटेल नाम के सोशल मीडिया यूजर ने लाल सिंह चड्ढा की सीटों के बुकिंग पैटर्न पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा है कि क्या आप पैटर्न देख सकते हैं। यह कॉर्पोरेट बुकिंग है ताकि फिल्म नकली हाउसफुल दिख सके। उन्होंने स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जिनमें हर शो में सेम पैटर्न में सीटों की बुकिंग है। दरअसल सीटों को फेक फुल दिखाने को अब बॉक्स ऑफिस मार्केटिंग टूल कहा जाता है। इससे लोगों पर साइकोलॉजिकल असर पड़ता है कि ज्यादा लोग यह फिल्म देख रहे हैं। दूसरा ज्यादा बिजनेस की मार्केटिंग होती है। हीरोपंती फिल्म की रिलीज के वक्त भी सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट्स वायरल हुए थे। हीरोपंती की अडवांस बुकिंग पर एक ट्रेड एनालिस्ट के ट्वीट पर यूजर ने वीडियो शेयर करके इसे फेक बताया था। यहां क्लिक करके देखें ट्वीट वेब पोर्टल ैंबदपसा के मुताबिक पहले दिन लाल सिंह चड्ढा के मुंबई में 14.39 लाख, दिल्ली एनसीआर में 17.5 लाख, पुणे में 4.05 लाख, बंगलुरु में 5.14 लाख और चेन्नई में 5.92 लाख के टिकट बिक गए हैं। 

Related Articles