रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
खतरों के खिलाड़ी में घायल हो गयीं रुबीना दिलैक…
भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के हालिया एपिसोड में रुबीना दिलैक बुरी तरह इंजर्ड हो गईं। उनकी हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा और उन्हें उस पूरे दिन सिर्फ बेड रेस्ट करने को कहा गया। लेकिन शो के दौरान आखिर ऐसा हुआ क्या जिससे रुबीना दुर्घटना का शिकार हुईं? चलिए जानते हैं। रोहित शेट्टी ने हालिया एपिसोड में ग्रुप स्टंट करवाए और ऐलान किया कि टास्क के आधार पर वह लीडर का चुनाव करेंगे। पहला टास्क हाइट एंड वॉटर टास्क था जिसमें टीम के लीडर्स को चुना जाना था। टास्क के दौरान जब रुबीना खड़ी थीं तो उनके ऊपर शो का बैनर गिर गया जिससे उन्हें सांस आनी बंद हो गई और वह बहुत अनकंफर्टेबल फील करने लगीं। तबीयत नहीं सुधरने पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और पूरे दिन रेस्ट पर रहने को कहा गया। मोहित और तुषार ने टास्क को बहुत खूबसूरती से परफॉर्म किया और वो लोग टीम लीडर्स बन गए। तुषार की टीम ने सिर्फ 4 मेंबर्स के साथ टास्क पूरा किया जबकि मोहित की टीम में 5 सदस्य थे। इसके बाद टीम ने एनिमल एंड इलैक्ट्रिक टास्क किया जिसमें कनिका, जो कि पहले ही बिजली के झटकों को लेकर अपना डर जाहिर कर चुकी थीं, उन्हें फिर एक बार इसी डर का सामना करना पड़ा। वह इस टास्क के दौरान बहुत बुरी तरह रोने लगीं और उन्हें इस टास्क को करने में बहुत ज्यादा मुश्किलें पेश आईं। फैजूं, जन्नत और चेतना हालांकि इस टास्क को बड़ी खूबसूरती से परफॉर्म कर पाने में कामयाब रहे। इस एपिसोड में हालांकि बहुत सारी मस्ती भी देखने को मिली जिसमें ।नजवउंजमक त्ंकपव ैचमंामत टास्क सबसे मजेदार था।
शो रुकेगा नहीं…नए तारक मेहता आएंगे….
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शैलेश लोढ़ा के जाने की खबर ने दर्शकों को चौंकाया। उन्होंने शो क्यों छोड़ा इस पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और की रिपोर्ट्स भी आ चुकी हैं। हालांकि शैलेश ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने हिंट की है कि शैलेश ने शो क्यों छोड़ा। इतना ही नहीं असित ने यह भी कहा कि वह वापस आएंगे तो अच्छा रहेगा। अगर नहीं आएंगे तो शो रुकेगा नहीं। नए तारक मेहता आ जाएंगे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का चहेता शो है। करीब 14 साल से यह शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इसके हर किरदार से दर्शक काफी कनेक्ट करते हैं और उनकी जगह किसी और को देखना नहीं चाहते। इस बीच तारक मेहता का रोल निभा रहे शैलेश लोढ़ा शो से जा चुके हैं। लोग चाहते हैं कि वह वापस आ जाएं। जेठालाल का रोल निभा रहे दिलीप जोशी भी यह उम्मीद जता चुके हैं। अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनके शो छोड़ने पर कुछ बोला है। मैं सबको साथ में जोड़कर रखना चाहता हूं। अगर कुछ लोग आना ही नहीं चाहते हैं। जिनका पेट भर गया हो, उनको लगता है कि हमने बहुत कुछ कर लिया, हमें और कुछ करना चाहिए, भगवान ने हमें बहुत कुछ प्रतिभा दी है। हमको सिर्फ तारक मेहता तक सीमित होकर नहीं रहना चाहिए, जिनको ये लगता है और वे नहीं समझना चाहते, मैं फिर भी उनको कहता हूं कि भई सोचिए, समझिए। लेकिन अगर नहीं आएंगे तो शो रुकेगा नहीं। नए तारक मेहता जरूर आ जाएंगे। पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी, नए तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी। मेरा बस एक लक्ष्य है कि हमारे दर्शकों के चेहरे पर स्माइल बनी रहे।
फिर शुरू हो गया कौन बनेगा करोड़पति…आमिर की टीम ने जीते 50 लाख…
इंडियन टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित शो रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 वें सीजन का आगाज हो चुका। 7 अगस्त को इस शो के ग्रांड प्रीमियर पर कई हस्तियां शामिल हुई। शो के इस पहले एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हॉट सीट पर बैठे और केबीसी का मजेदार गेम भी खेला। अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए पहुंचे आमिर खान के साथ और इस खेल में और भी बड़ी हस्तियों ने साथ दिया। इन हस्तियों में शामिल थे, एमसी. मैरी कॉम, सुनील छेत्री, कारगिल युद्ध के वेट्रन मेजर डी.पी.सिंह और सेना पदक पाने वाली पहली महिला ऑफिसर कर्नल मिताली मधुमिता। केबीसी में पहुंचे आमिर खान और मैरी कॉम ने शो में चार चांद लगा दिए। इस शो का पहला एपिसोड 75वें स्वतंत्रता दिवस के पर्व को भी डेडिकेट किया गया, जिसके तहत आजादी का गौरव पर्व नाच गाकर मनाया गया।। पहले एपिसोड की गेम की बात करें तो हॉट सीट पर बैठे आमिर खान, मेजर डी.पी.सिंह और महिला ऑफिसर कर्नल मिताली मधुमिता ये तीनों दिग्गज शो के 50 लाख रुपये के सवाल के पड़ाव तक पहुंचने में सफल रहे। लेकिन 50 लाख का सवाल भी कोई इतना आसान नहीं था। ये सवाल भारतीय राजनीति के इतिहास से जुड़ा हुआ था। ये सवाल काफी मजेदार और मुश्किल था। तो क्या आमिर, मेजर डी.पी.सिंह और कर्नल मिताली मधुमिता इस सवाल का जवाब देने में सफल रहे? यहां आपको बता दें ये सवाल इस सीजन के पहले एपिसोड के पहले भाग का सबसे मुश्किल सवाल था। आइए पहले जाने क्या था ये सवाल?
भारतीय राष्ट्रपतियों की इनमें से किस जोड़ी ने एक दूसरे को भारत रत्न प्रदान किया है?
1 एस राधाकृष्णन-वीवी गिरि
2 वीवी गिरी-जाकिर हुसैन
3 जाकिर हुसैन-प्रतिभा पाटिल
4 राजेंद्र प्रसाद-एस राधाकृष्णन
इस सवाल के जवाब के लिए हॉट सीट पर बैठे दिग्गज पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे इसलिए उन्होंने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। और वह सही जवाब देने में सफल हुए। इस तरह से हॉट सीट पर बैठे इन तीनों दिग्गज 50 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहे। आपको बता दें 50 लाख रुपये का ये विजेता राशि आर्मी सेंटर वेलफेयर को डोनेट कर दी जाएगी। इस शो के दूसरे भाग में एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री ने इस गेम शो में 12 लाख 50 हजार रुपए जीते। इस दौरान उन्होंने अपनी तीनों लाइफलाइन का इस्तेमाल भी किया। इस रकम को दोनों ही चैरिटी में डोनेट करेंगे।