रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
केबीसी में क्यों कांपते हैं बच्चन साहब के हाथ पांव…
अमिताभ बच्चन 79 साल की उम्र में भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐक्टिव हैं। यह किसी भी शख्स के लिए प्रेरणा की बात है। वह फिल्मों, एड्स के अलावा टीवी शो केबीसी भी होस्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर साल वह कौन बनेगा करोड़पति क्यों होस्ट करने लगते हैं। बिग बी ने यह भी बताया कि वह इसके लिए कैसे तैयारी करते हैं। अमिताभ बच्चन साल 2000 से केबीसी होस्ट कर रहे हैं। इसका एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। यह साल 2007 की बात है। अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि आज भी सेट पर आते वक्त उनके हाथ-पैर कांपते हैं। अमिताभ बच्चन का शो केबीसी बेहद पॉप्युलर है। इसके होस्ट के तौर पर उनके अलावा किसी और को इमेजिन भी नहीं किया जा सकता। इंडियन एक्सप्रेस के सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन ने बताया कि क्यों वह हर साल शो में होस्ट के रूप में वापसी करते हैं। बिग बी बताते हैं, जो लोग सेट पर यहां आते हैं, वही मुझे हर बार वापस ले आते हैं। जब मैं स्टेज पर आता हूं तो वे इस तरह से मेरा स्वागत करते हैं औऱ इस तरह से कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाते हैं… यही है जो मुझे हर सीजन में वापस ले आता है। शो की तैयारी के बारे में अमिताभ बच्चन ने बताया, जब मैं सेट्स पर आता हूं तो मेरे हाथ-पैर कांपते हैं। मैं सोचता हूं कि कर पाऊंगा या नहीं। मुझसे होगा या नहीं। हर बार मैं डरा रहता हूं कि खुद को कैसे रखूंगा। हालांकि जैसे ही मैं दर्शकों को देखता हूं, मेरा हौसला बढ़ जाता है।
मिस यूनिवर्स के खिलाफ कपिल की बुआ अदालत में….
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू कानूनी पचड़ों में फंसती दिख रही हैं। कपिल शर्मा के शो में ‘बुआ’ का किरदार करने वालीं उपासना सिंह ने चंडीगढ़ के एक स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उपासना सिंह ने हरनाज संधू पर उनके प्रोडक्शन की फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है। हरनाज से कथित कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन को लेकर हर्जाने की भी मांग की गई है। गुरुवार को उपासना सिंह ने चंडीगढ़ जिला अदालत में एक दीवानी मुकदमा दायर किया है। उनका कहना है कि हरनाज की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उपासना सिंह फिल्म बाई जी कुट्टांगे बना रही थीं। इसमें हरनाज का लीड रोल था। अदालत के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए फिल्म निर्माता ने कहा, ‘मैंने हरनाज को फिल्म बाई जी कुट्टांगे में अभिनय करने का मौका दिया।‘ उन्होंने दावा किया कि हरनाज को संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ अपने करार के तहत फिल्म के प्रचार के लिए व्यक्तिगत रूप से खुद पहुंचना था, लेकिन उन्होंने इसके लिए तारीख देने से इनकार कर दिया। निर्माता ने आगे कहा, ‘मैंने उन्हें उस समय मौका दिया था जब वह मिस यूनिवर्स नहीं थीं। यह छोटे बजट की फिल्म नहीं है। इस पर बड़ी राशि खर्च हुई है।‘ उन्होंने बताया कि 27 मई को फिल्म को रिलीज किया जाना था लेकिन हरनाज की अनुपस्थिति की वजह से इसकी रिलीज को 19 अगस्त तक टालना पड़ा है। बता दें कि हरनाज ने दिसंबर 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। सुष्मिता सेन (1994) मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली पहली भारतीय हैं। उनके बाद लारा दत्ता (2000) में मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं।
टीआरपी में ये हैं चाहतें ने मारी छलांग…
टीवी शोज को दर्शक काफी पसंद हैं, जब शो में ड्रामा और ट्विस्ट आता है तो दर्शकों को और मजा आता है। दर्शकों का एंजॉयमेंट बरकरार रखने के लिए मेकर्स शो की स्टोरी को दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश करते हैं और उनकी कोशिश का रिजल्ट पता चलता है जब शोज की टीआरपी लिस्ट आती है। टीआरपी लिस्ट के जरिए पता चलता है कि किस शो को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है और जिसे सबसे ज्यादा देखा जाता है वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है। अब इस बार की टीरआरपी लिस्ट आ गई है और हमेशा की तरह इस बार भी अनुपमा नंबर 1 पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी, अनुपमा शो के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही है और यही वजह है कि अनुपमा शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है। अनुपमा के बाद दूसरे नंबर पर है ये है चाहतें। शो में जो लीप आया है उससे दर्शकों का इंट्रेस्ट बढ़ा है और यही वजह है कि इस शो ने खतरों के खिलाड़ी 12 को खिसकाकर तीसरे नंबर पर कर दिया है। बता दें कि इस शो को वैसे हर सीजन में काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इस सीजन में कई स्टार्स गए हैं। वो भी ऐसे स्टार्स जिनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। शो गुम है किसी के प्यार में चौथे नंबर पर है। शो में जो रोज नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं, वो दर्शकों को बांधे रख रहा है। बन्नी चाऊ होम डिलीवरी 5वें नंबर पर है। इस शो ने पॉपुलर शोज कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य को भी पीछे कर दिया है। कुंडली भाग्य छठे नंबर पर है तो वहीं 7वें नंबर पर कुमकुम भाग्य है। 8वें नंबर पर शो इमली है जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश का शो नागिन 6, 9वें नंबर पर है। 10वें नंबर पर है ये रिश्ता क्या कहलाता है।