रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
टीवी से फिल्मों में की ओर कदम बढ़ा रही है अश्लेषा…..
इन दिनों चर्चित सीरियल अनुपमा में बरखा कपाड़िया के किरदार से कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न लाने वाली अभिनेत्री अश्लेषा सावंत अब बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. पुणे की रहने वाली अश्लेषा दो दशक पहले मुंबई आई थीं और तब से लगातार टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं. लेकिन अब इस शुक्रवार को वह बतौर हीरोइन फिल्म हरियाणा में नजर आएंगी. फिल्म में यश टोंक उनके हीरो के रूप में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन संदीप बसवाना कर रहे हैं. संदीप और अश्लेषा पति-पत्नी हैं. हरियाणा इसी प्रदेश में रहने वाले तीन भाइयों की कहानी हैं, जिनमें सबसे बड़े यश टोंक हैं. अश्लेषा से उनके विवाह की बात चलती है. अश्लेषा छोटे पर्दे पर चर्चित नाम है. इन दिनों अनुपमा में उनका किरदार बरखा कपाड़िया रोचक मोड़ पर है. कहानी की मुख्य नायिका अनुपमा की सहजता बरखा को पसंद नहीं आती. यहां बरखा और उसका पति अधिक कपाड़िया एंटरप्राइजेस में अपना हिस्से लेने के लिए विदेश से भारत लौटे हैं. आश्लेषा पिछले दो दशक में क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, देश में निकला होगा चांद, पवित्र रिश्ता, पोरस और कुमकुम भाग्य जैसे एक दर्जन से ज्यादा लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में आ चुकी हैं. टेलीविजन पर लंबी पारी खेलने के बाद अब वह फिल्म हरियाणा से बॉलीवुड में किस्मत आजमा रही हैं. वहीं संदीप बसवाना भी टीवी पर लंबे समय तक एक्टर के रूप में काम करने के बाद निर्देशक के रूप में हिंदी फिल्मों में नई शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म पांच अगस्त को थियेटरों में लगेगी. यह फिल्म रोमांस के हरियाणवी स्टाइल को सामने लाती है. इसमें हरियाणवी संस्कृति और वहां के लोगों की जीवन शैली को दिखाया गया है. हालांकि फिल्म में कोई ए-लिस्ट एक्टर्स नहीं है, फिर भी, अश्लेषा इसकी कहानी और दिल को छूने वाले गानों के कारण फिल्म की सफलता को लेकर काफी आश्वस्त है. वह मानती हैं कि आज कंटेंट ही किंग है. इस फिल्म में वह सब कुछ है जो सिनेमा जाने वाले दर्शक एक अच्छी फिल्म से उम्मीद करते हैं।
कभी साक्षी तंवर की बेटी बनी थीं अनुपमा….
रूपाली गांगुली टीवी जगत की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस लोकप्रिय सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में मोनिशा की भूमिका के साथ सुर्खियों में आई थीं। उनका रोल इतना फेमस हो गया कि क्या कहैं और लोग उन्हें आज भी उस शो से याद करते हैं। वह फिलहाल अपने शो ‘अनुपमा’ के साथ अभिनय में अपनी योग्यता साबित कर रही हैं। लेकिन इन रोल्स के अलावा, उन्होंने संजीवनी, एक पैकेट उम्मीद और परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी जैसे अन्य शोज में भी काम किया है। हालांकि, बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि रूपाली गांगुली ‘कहानी घर घर की’ का भी हिस्सा थीं। जी हां, आपने सही पढ़ा, रूपाली गांगुली ‘कहानी घर घर की’ का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने साक्षी तंवर की बेटी की भूमिका निभाई थी। शो में उनका किरदार पार्वती और ओम की बेटी गायत्री का था। वह लीड रोल नहीं थीं। उन्होंने शो की मेन लीड साक्षी तंवर और ओम अग्रवाल के साथ एक मजबूत रिश्ता शेयर किया। शो के एक पुराने क्लिप में हम साक्षी तंवर की पार्वती और रूपाली गांगुली की गायत्री को अस्पताल में देखते हैं, जहां रूपाली अपनी ही श्मांश् पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही हैं। इस बातचीत के दौरान एक बड़ा खुलासा होता है कि वह उन्हीं की बेटी हैं, जिस पर इल्जाम लगा रही हैं। जबकि वह इस खबर को सुनकर स्तब्ध रह जाती हैं और फिर उनकी मौसी उन्हें थप्पड़ मारती हैं। दिलचस्प बात यह है कि जहां रूपाली गांगुली ने टीआरपी-टॉपिंग शो ‘अनुपमा’ से सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली है, वहीं रिपोर्टों का दावा है कि शुरुआत में यह भूमिका साक्षी तंवर को दी गई थी, लेकिन वेब सीरीज और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के आने के कारण, उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।
करण सेक्स और कपिल शर्मा…
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने चौट शो, कॉफी विद करण के लिए काफी फेमस हैं. सीजन दर सीजन करण अपने गेस्ट्स से कई सारी ऐसी बातें करते हैं जो उनके बेडरूम से जुड़े होते हैं. करण के शो के ही एक एपिसोड में उनके एक गेस्ट ने खुलासा किया है कि करण अपने शो को हिट कराने के लिए सेक्स का सहारा लेते हैं. ये गेस्ट कौन हैं और इनका कहने का क्या मतलब है, आइए सब कुछ जानते हैं.. 2017 में, कॉफी विद करण के एक एपिसोड में कॉमेडियन कपिल शर्मा आए थे जहां कपिल और करण ने कई मुद्दों पर बातचीत की. इसी दौरान कपिल से पूछे गए सेक्स से जुड़े एक सवाल से बचने के लिए उन्होंने कहा था कि करण अपने शो को चलाने के लिए सेक्स का सहारा लेते हैं और उनकी हर बात घूमकर सेक्स पर पहुंच जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब करण ने कपिल से पूछा कि वो सेक्स के लिए क्या करते हैं. इसपर पहले तो कपिल चुप हो गए लेकिन थोड़ी देर में उन्होंने बोला कि उन्होंने नोटिस किया है कि सेक्स के बारे में बात करना करण की खासियत है और वो पोलिटिकल ईकॉनोमी के डिस्कशन को भी लस्ट की ओर लेकर जा सकते हैं. कपिल की इस बात से करण अग्री कर रहे थे और उन्होंने यह माना कि सेक्स उनकी खासियत है और कई बार उनकी मां ने भी उनसे कहा है कि शायद हर कोई इस तरह की बातें करने में कम्फर्टेबल नहीं है और ऐसे में उन्हें थोड़ा कंट्रोल करना चाहिए. करण ने कहा कि वो किसी भी टॉपिक को सेक्शुअल बना सकते हैं लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अब वो कोशिश करेंगे कि वो सेक्स के बारे में इतनी बातें न करें।