बिच्छू इंटरटेंमेंट/जाह्नवी कपूर ने की तेजस्वी प्रकाश की नकल

  • रवि खरे
जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने की तेजस्वी प्रकाश की नकल
जाह्नवी कपूर शानदार एक्ट्रेस होने साथ ही साथ सोशल मीडिया लवर हैं। यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अक्सर वह अपने फोटोशूट से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने अपना एक नया दिलचस्प वीडियो शेयर किया है,जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में जाह्नवी अपने मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका बोरकर के साथ रील बनाती हुई देखी हैं। मजेदार बात ये हैं कि जाह्नवी कपूर-प्रियंका बोरकर ने एकता कपूर के फेमस टीवी शो ‘नागिन 6 की शेष नागिन यानी तेजस्वी प्रकाश के पॉपुलर डायलॉग पर अपना रील बनाया है। वीडियो की शुरूआत में जाह्नवी एक मिठाई का टुकड़ा लेने के लिए जैसे ही अलमारी में खोलती हैं, तभी उन्हें प्रियंका टोक देती हैं। आगे वीडियो में प्रियंका को जाह्नवी से ये कहते हुए सुना जाता है कि आधी रात को क्यों वॉक कर रही है। इसपर जाह्नवी जवाब देती है, जब आप वॉक हैं, तो आप टाइम नहीं देखते हैं और आप आप टाइम देखते हैं तो वॉक करते हैं। क्योंकि वॉक समय अगर कोई आपको देखता है तो सिर्फ आपका फिगर देखता है। और मैं अपना फिगर मेंटेन रखती हूं.. इसलिए मैं वॉक करती हूं।

नेशनल क्रश ने लहंगा चोली पहनकर किया रैंप वॉक
रश्मिका मंदाना हाल ही फिल्म पुष्पा द राइज में नजर आई थी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था खास बात यह है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार किया था अब रश्मिका मंदाना को इसका लाभ मिलता नजर आ रहा है वह दिल्ली में हुए फैशन वीक में रैंप पर वॉक करती नजर आई है उन्होंने वण बहल के लिए वॉक किया है इस अवसर पर उन्होंने लाल कलर की चनिया चोली पहन रखी थी और वो काफी खूबसूरत लग रही थी रश्मिका मंदाना ने खूबसूरत वेलरी भी पहन रखी थी उन्होंने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है इसके साथ उन्होंने लिखा है, पहली बार दिल्ली में, पहली बार फैशन वीक में, मेरे पेट में तितलियां उड़ रही है मैं एक प्रो मॉडल की तरह चलने का प्रयास कर रही थी लेकिन यह बिल्कुल भी काम नहीं आया मेरी पर्सनैलिटी काफी खुश थी और मुझे काफी मजा आया धन्यवाद वण बहल मेरी पहली वॉक के लिए यह मेरे लिए हमेशा खास होगी मैं आपकी कला को पसंद करती हूं और आप बहुत अछे व्यक्ति हो हम दोनों साथ में अछे काम करेंगे इसके अलावा उन्होंने इसमें आॅगेर्नाइजर का भी आभार व्यक्त किया है।

कंगना रनोट ने तापसी पन्नू को बताया था सस्ती कॉपी
लगातार तापसी पन्नू पर निशाना साधते रहती है वह उन्हें सस्ती कॉपी भी बता चुकी है अब एकता कपूर ने इन दोनों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है एकता कपूर अपनी आगामी फिल्म दोबारा के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आई थी इस फिल्म में तापसी पन्नू की अहम भूमिका है तापसी पन्नू हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी की के शूटिंग में व्यस्त थी एकता कपूर के अलावा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर निर्देशक अनुराग कश्यप भी नजर आए कंगना रनोट ने तापसी पन्नू को एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सस्ती कॉपी बताया था, जब निर्माता एकता कपूर से इन दोनों के बीच के अंतर के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा, दोनों के बीच एक ही समानताएं हैं कि दोनों बहुत ही शानदार एक्ट्रेस है और दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाना यह हमारा काम नहीं है हम महिलाएं हैं हम एक-दूसरे का क्राउन एडजस्ट करती हैं, निकालती नहीं है। एकता कपूर ने आगे कहा, मुझे इन कलाकारों के साथ काम करके अछा लगा अगर कोई दिलचस्प प्रोजेक्ट आएगा तो मैं इन दोनों से कहूंगी कि वह फिल्म की कहानी पढ़ें और ऐसे अछे कलाकारों के साथ काम करके मुझे अछा लगेगा कंगना और तापसी दोनों ही ब्रिलियंट एक्ट्रेस है।

अर्जुन कपूर ने बेची 16 करोड़ की प्रॉपर्टी
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने बांद्रा वाले फ्लैट को 16 करोड़ में बेच दिया है। उन्होंने पिछले साल ही अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग में इस फ्लैट को 20 करोड़ में खरीदा था। लेकिन अब उन्होंने इसे 4 करोड़ के घाटे में बेच दिया है। अर्जुन का ये फ्लैट 4 बीएचके है, जो 4364 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। सेल डॉक्यूमेंट को 19 मई को रजिस्टर कराया गया था। फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग 96 लाख पए की स्टांप ड्यूटी का पेमेंट किया गया है। वहीं अर्जुन की बहन अंशुला कपूर ने सेल्स डाक्यूमेंट पर साइन किया है। यह फ्लैट बांद्रा वेस्ट स्थित 81 औरेट बिल्डिंग में था। अर्जुन का ये फ्लैट उनकी प्राइमरी लोकेशन नहीं थी। वो इस समय जुहू स्थित रहेजा ऑर्चिड बिल्डिंग में रह रहे हैं। इसके अलावा इस बिल्डिंग में कई सेलेब्स भी रहते हैं, जैसे सोनाक्षी सिन्हा, करण कुंद्रा, आदि। करण कुंद्रा ने हाल ही में इस बिल्डिंग की 12वें फ्लोर पर 14 करोड़ पए में फ्लैट खरीदा है। उन्हें भी सबकी तरह 3 कार पार्क करने का एक्सेस मिला है।

Related Articles