- रवि खरे
रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर स्वरा भास्कर का रिएक्शन
रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर मुसीबत में फंसते जा रहे हैं। उनके खिलाफ मुंबई के चेम्बूर थाने में एक शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है। रणवीर पर महिलाओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। रणवीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 293, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केज दर्ज किया गया। इसके अलावा भी रणवीर के खिलाफ एक वकील और एक एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई। रणवीर की फोटोज को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इस पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपना रिएक्शन दिया है। स्वरा बेबाक और बिंदास होकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती हैं। उन्होंने पहले रणवीर का सपोर्ट करते हुए कहा था कि जिन्हें फोटो नहीं पसंद वो ना देखें। इस देश में और भी मुद्दे हैं जो असल समस्याएं हैं। अब जब रणवीर के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हुआ तो स्वरा ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर शिकायत दर्ज होने की खबर को ट्वीट किया जिस पर स्वरा लिखती हैं, ‘इतनी मूर्खता और बेरोजगारी हमारे देश में है।’ फोटोशूट को लेकर जब रणवीर को ट्रोल किया जाने लगा तो स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, भारत में अन्याय और उत्पीड? के मामले हर दिन होते हैं लेकिन निश्चित रूप से.. हमारी नाराजगी रणवीर सिंह की तस्वीरों के लिए है। मेरा मतलब, सीरियसली… पसंद नहीं है तो मत देखिए, लेकिन आपकी प्राथमिकताएं हम पर मत थोपिए। यह कोई मुद्दा नहीं है।
बाबा निराला के साथ सबसे बोल्ड सीन्स देने के बाद बेकाबू हुईं बबीता
त्रिधा चौधरी ने आश्रम वेब सीरीज में ऐसे इंटीमेट सीन्स दिए थे कि लोग उन्हें उनके असली नाम से यादा बबीता के नाम से जानते हैं। इस वेब सीरीज में बबीता ने बाबा निराला के साथ ना केवल एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स दिए बल्कि अपने लुक से भी लोगों को दीवाना बना दिया। इस वेब सीरीज के बाद त्रिधा चौधरी को ओटीटी की बोल्ड एक्ट्रेस कहा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है बाबा के साथ बेडरूम सीन देने के बाद बबीता रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हो गई हैं। इसका सबूत एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट है जिसमें त्रिधा चौधरी ब्रा पहनकर होटल पहुंच गईं। त्रिधा चौधरी ने सोशल मीडिया पर जो लेटेस्ट फोटो शेयर की है वो देखते ही देखते चर्चा में आ गई। इस फोटो में एक्ट्रेस ट्राउजर के ऊपर ब्रा पहनकर रेस्टोरेंट पहुंच गईं। एक्ट्रेस ने जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो फैंस उनकी इस तस्वीर को देखकर हैरान रह गए।
एकता कपूर ने केआरके को लगाई फटकार
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन के दौरान फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान के सभी आरोपों पर रिएक्ट करते हुए उन्हें गलत बताया। दरअसल केआरके ने इस फिल्म के ट्रेलर के रिव्यू में कहा था कि ये कोरियन फिल्म की कॉपी है। इस पर एकता ने केआरके पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे लगता है, जैसे फिल्म के बारे में वो मुझसे यादा जानते हैं। एकता कहती हैं, मैं आपको इस पिक्चर की एक असलियत बताती हूं। मोहित (सूरी) ने मुझे दो स्क्रिप्ट सुनाई थी। सुनने के बाद मैंने उनसे कहा कि इस बार विलेन फ्रेंचाइजी और बड़ी होनी चाहिए। ये एक ऐसी स्क्रिप्ट थी, जिसमें मोहित ने काम किया था। रोहित शेट्टी को भी ये स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी। एकता आगे कहती हैं, और मोहित ऐसे ही मुझे सुना रहे थे। मैंने रोहित के पास गई। मैं उनकी बहन की तरह हूं तो मैंने उनसे रिक्वेस्ट किया और उन्होंने एक अच्छे भाई की तरह प्यार से मुझे वो स्क्रिप्ट वापस लौटाई और कहा ये तुम्हारी है। ये स्क्रिप्ट ऐसी स्क्रिप्ट है, कि जो भी सुनेगा वो ना नहीं कह पाएगा। और ये कभी किसी भाषा में नहीं बनी है। एकता ने कहा, मुझे नहीं पता कि मिस्टर केआरके कोरियन में क्या देख रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि जितना मैं जानती हूं उससे कहीं यादा वो जानते हैं।
ट्विंकल को समझाने में अक्षय को लगते हैं 2-3 घंटे
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में नजर आए। शो में अक्षय साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के साथ पहुंचे। अक्षय ने शादीशुदा मर्दों को एक खास सलाह दी और बताया कि उन्हें कई बार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के पैर भी छूने पड़ जाते हैं। साथ ही उन्होंने यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस और ट्रोल होने पर भी बात की। अक्षय ने कहा, मैं बस कोशिश करता हूं कि मैं ट्विंकल से कुछ नहीं कहूं। जब भी वो कुछ लिखती हैं, तो मैं उन्हें समझाने की कोशिश करता हूं कि वो लाइन न क्रॉस करें। मैं उनके पैर छूता हूं और हाथ जोड़ कर कहता हूं कि इससे दिक्कत हो जाएगी। मुझे उन्हें समझाने में 2-3 घंटे लग जाते हैं।