अक्षर का बल्ला चला ताबड़तोड़….टीम इंडिया ने लिख दिया वेस्टइंडीज के खिलाफ नया इतिहास…

अक्षर पटेल

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  भारत ने बीती रात वेस्टइंडीज को उसी के घर में एक दिनी श्रृंखला के दूसरे मैच में 2 विकेट से हराकर न सिर्फ श्रंखला में अजेय बढ़त हासिल कर ली है वरन वह इतिहास की ऐसी टीम हो गयी है जिसने वेस्टइंडीज को लगातार 12वीं सीरीज में पटखनी देकर नय इतिहास रच दिया है। लेकिन इस इतिहास की लिखावट में सबसे बड़ा नाम है गेंदबाज अक्षर पटेल का… जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के मुंह से जीत छीन ली। भारत ने वेस्टइंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए दूसरे वनडे में हराते हुए 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. भारत ने न सिर्फ दूसरा वनडे जीता, बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली. यह भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार 12वीं सीरीज जीत है. ऐसे में जब रिकॉर्डतोड़ जीत मिली, तो टीम का सातवें आसमान पर पहुंचना लाजिमी भी था और ऐसा ही हुआ. इसका एक वीडियो कप्तान शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें वेस्टइंडीज पर मिली रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा, टैलेंट आपको मैच जिताता है. लेकिन, टीम वर्क और बुद्धिमानी सीरीज. आमने-सामने की लड़ाई में टीम का अद्भुत प्रदर्शन!. इस मैच में भले ही धवन का बल्ला नहीं चला और वो 13 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, कप्तान के रूप में उन्हें यादगार जीत मिली. धवन ने पहले वनडे में 97 रन की पारी खेली थी। भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे वनडे की अगर बात करें, तो कैरेबियाई टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए. करियर का 100वां वनडे खेल रहे शाई होप ने 115 रन की शानदार पारी खेली. यह उनका भारत के खिलाफ तीसरा शतक रहा. कप्तान निकोलस पूरन ने 74 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. जवाब में टीम इंडिया ने 2 गेंद रहते ही 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. भारत के लिए अक्षर पटेल ने नाबाद 35 गेंद में नाबाद 64 रन ठोके. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 63 रन बनाए. संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी लगाई. उन्होंने 54 रन की पारी खेली। 

Related Articles