ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और दो बेटियों के बाप ने तोड़ा पत्नी का दिल….रचा ली दूसरी शादी…..

नाथन लायन-एम्मा मैकार्थी

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  क्रिकेट के मैदान में आस्ट्रेलिया की ओर से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज नाथन लायन ने अपनी दो बेटियों और पत्नी का दिल तोड़ते हुए दूसरी शादी रचा ली है….. उनकी नयी हमसफर का नाम है एम्मा मैकार्थी……. एम्मा वही महिला हैं जिनका अफेयर एक समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श के साथ था। साल 2017 में नाथन लायन की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह कार के अंदर एम्मा मैकार्थी को किस करते हुए देखे गए थे. इस फोटो के सामने आने के बाद मेल वारिंग काफी निराश हो गई थी. बाद में उन्हें लायन और मैकार्थी के बीच संबंधों का पता चला. उसके बाद उन्होंने लायन से 10 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया था। दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज नाथन लायन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एम्मा मैकार्थी के साथ शादी की तस्वीर अपलोड की है. एम्मा ने सफेद रंग की गाउन पहना हुआ है जबकि लायन काले रंग के सूट और सफेद शर्ट में नजर आ रहे हैं. नाथन लायन ने फोटो का कैप्शन लिखा,  मिस्टर एंड मिसेज. शादी की फोटो शेयर करते ही लायन को बधाई देने वाला का तांता लग गया है. इनमें उनकी टीम के पूर्व और वर्तमान साथी खिलाड़ी जोश इंगलिस, शॉन एबोट, पीटर सिडल , एलेक्स कैरी, क्रिस ग्रीन, मिचेल स्वीप्सन और मैट रेनशॉ आदि शामिल थे। नाथन लायन 2021 में वेडिंग फिंगर में सगाई वाली डायमंड रिंग के साथ देखे गए थे. लायन और एम्मा मैकार्थी साल 2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. एम्मा मॉडल और रियल स्टेट एजेंट हैं. नाथन लायन की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी मेल वारिंग से हुई थी, जिनसे दो बेटियां हैं। नाथन लायन और एम्मा मैकार्थी ने दिसंबर 2020 में अपना पहला घर लगभग 2.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था। नाथन लियोन हाल में श्रीलंका में संपन्न दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस दौरे पर शानदार गेंदबाजी की थी. लियोन ने तीन पारियों में कुल 11 विकेट चटकाए थे, जिनमें पहले टेस्ट की पहली पारी के पांच विकेट हॉल भी शामिल था। नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इस समय 10वें नंबर पर हैं. उन्होंने हाल में दिग्गज कपिल देव को टॉप 10 की लिस्ट से बाहर किया था..नाथन लियोन ने अभी तक 110 टेस्ट मैचों में 438 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 20 बार पांच विकेट हॉल और तीन बार 10 विकेट हॉल शामिल है. वह दिग्गज शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। 

Related Articles