जल जीवन मिशन: डेढ़ दर्जन जिलों की 110 अरब की योजनाएं मंजूर

जल जीवन मिशन

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश में डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा के आम चुनावों के मद्देनजर शिवराज सरकार ने एक बार फिर जन हितैषी शासकीय योजनाओं पर विशेष फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जल जीवन मिशन में 110 अरब से अधिक लागत वाली पुनरीक्षित योजनाएं मंजूर की गई है। इससे सूबे के 6 हजार से अधिक गांव के लोगों को फायदा मिल सकेगा। जल जीवन मिशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 11 हजार 100 करोड़ 72 लाख की पुनरीक्षित 25 समूह जलप्रदाय योजनाएं मंजूर की हैं।
मध्यप्रदेश जल निगम इन जलप्रदाय योजनाओं के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर रहा है। इन योजनाओं से भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर और ग्वालियर संभाग के 18 जिलों की ग्रामीण आबादी को हर घर नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जायेगी। मिशन की जलप्रदाय योजनाओं से 6 हजार 261 ग्रामों के 9 लाख 34 हजार से अधिक परिवारों को पेयजल की सुविधा मुहैया होगी। यह योजनाएँ भोपाल, विदिशा, रायसेन, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, छिंदवाड़ा, मंडला, खरगोन, खंडवा, बैतूल, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया और शिवपुरी जिले की 71 लाख से अधिक ग्रामीण आबादी की पेयजल की जरूरत को पूरा करेंगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में जल जीवन मिशन में हो रहे कार्यों से अब तक 51 लाख 15 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को उनके घर पर नल से जल उपलब्ध करवाया जा चुका है। करीब 5300 गाँव ऐसे हैं, जिनमें प्रत्येक परिवार तक नल से जल की सुविधा दी जा चुकी है। मिशन में प्रदेश की ग्रामीण आबादी को उनके घर पर ही नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने के लिए जलप्रदाय योजनाओं के कार्य वृहद स्तर पर चल रहे हैं। इनमें 8000 से अधिक गाँवों में 70 से 90 प्रतिशत और 16300 गाँवों के कार्य 70 फीसदी तक पूर्णता की ओर हैं। इसी माह से 6 हजार से अधिक गाँवों की पेयजल व्यवस्था के कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। इससे गर्मी में भी लोगों को जल संकट से मुक्ति मिल सकेगी।
दो साल में हर घर पानी देने का लक्ष्य
दरअसल प्रदेश के प्रत्येक घर तक वर्ष 2024 तक शुद्ध जल की आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। 1 करोड़ 22 लाख 27 हजार 867 घरों में से 48 लाख 88 हजार 591 घरों को नल कनेक्शन से जोड़ दिया गया है। लगभग 40 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति होने लगी है। इसी क्रम में प्रदेश का बुरहानपुर पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां के शत-प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक उनके घर में नल कनेक्शन के जरिए जल पहुंच गया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब सवा तीन सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगभग पांच लाख की ग्रामीण जनसंख्या वाले बुरहानपुर जिले में जल जीवन मिशन में 129 करोड़ रुपए से अधिक लागत की जल प्रदाय योजनाओं से प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक अब नल से जल पहुंच रहा है।

Related Articles