नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। यूं तो दिल्ली को देश का दिल कहते हैं…….. देश की सरकार और सरकार के मुखिया भी दिल्ली से ही पूरा देश चलाते हैं लेकिन दिल्ली की रहने वाली एक अभिनेत्री ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि दिल्ली में शायद ही कोई महिला होगी जिसे छेड़छाड़ का सामना न करना पड़ा हो….. यह बात कहने वाली हैं अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा जिनकी फिल्म हिट . द फर्स्ट केस कल यानी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड की टॉप राइजिंग स्टार सान्या मल्होत्रा दिल्ली की हैं, हालांकि अब वह मुंबई में रहती हैं। फिल्म की प्रमोशन के दौरान मीडिया के सवाल आप ज्यादा समय मुंबई में क्यों रहती है जबकि आपका शहर दिल्ली है पर सान्या ने एक बड़ी बात कह दी। सान्या ने कहा कि मैं दिल्ली की रहने वाली हूं लेकिन मुझे राजधानी की तुलना में मुंबई ज्यादा सुरक्षित लगता है। अभिनेत्री ने कहा कि मैं दिल्ली से हूं लेकिन मुझे मुंबई ज्यादा पसंद है। इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है। सान्या ने कहा कि मुझे दिल्ली से ज्यादा सुरक्षित शहर मुंबई लगता है। मुझे नहीं पता कि सुरक्षा के मामले में दिल्ली कितना सुधरा है, लेकिन मैं यहां सुरक्षित महसूस नहीं करती। सान्या मल्होत्रा ने दिल्ली में महिलाओं की सेफ्टी को लेकर अपनी राय खुलकर सामने रखी। सान्या ने कहा कि मैं दिल्ली से ताल्लुक रखती हूं और मेरे पास बहुत अच्छी वजह है कि आखिर क्यों मैं दिल्ली से ज्यादा मुंबई को पसंद करती हूं। सान्या ने कहा कि मैं मुंबई में ज्यादा सेफ फील करती हूं। सान्या ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि दिल्ली में कोई एक भी ऐसी महिला होगी, जिसने छेड़छाड़ नहीं झेली होगी। सान्या की बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजकुमार राव ने कहा कि ये चीज आपको बहुत ज्यादा डिस्टर्ब कर सकती है। श्हिट- द फर्स्ट केसश् में सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव जोनों लीड रोल में हैं। फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे जो एक यंग गर्ल के मिसिंग केस की गुत्थी को सुलझाते हुए नजर आएंगे।
14/07/2022
0
130
Less than a minute
You can share this post!