रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
बिग बॉस के लिए सलमान ने मांगे प्रति एपीसोड 45 करोड़……?
टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. फैंस शो के 16वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के फेमस होने की बड़ी वजह सलमान खान है. वहीं लोग शो को उसमें होने वाले टास्क और कंटेस्टेंट्स के लिए भी पसंद करते हैं, लेकिन अब शो में सलमान के होने पर संशय पैदा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सलमान खान ने शो के मेकर्स से काफी हाई फीस की डिमांड कर दी है. जिसे सुनकर मेकर्स सोचने पर मजबूर हो गए है, कि सलमान से शो को होस्ट कराया जाए या नहीं. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बिग बॉस सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाल रिएलिटी शो है. वहीं, वीकेंड का वार में सलमान खान घर वालों की क्लास लेते और हंसी मजाक करते नजर आते हैं. लोगों को सलमान खान की होस्टिंग काफी पसंद आती हैं. लेकिन अब शायद फैंस को एक्टर की होस्टिंग न देखने को मिल पाए . खबर है कि सलमान ने अस सीजन के लिए बिग बॉस 15 से लगभग तीन गुना ज्यादा फीस की मांग की है, और खबर ये भी है कि अगर सलमान खान की बात नहीं मानी गई तो वह बिग बॉस 16 को होस्ट नहीं करेंगे. हालांकि इस बारे में अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह पहली बार नहीं है, जब सलमान खान बिग बॉस के लिए फीस बढ़ाई हो. एक्टर ने बिग बॉस 15 में एक एपिसोड के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, लेकिन इस बार मेकर्स फीस सुनकर शॉक्ड हो गए हैं. बता दें कि नए सीजन में कंटेस्टेंट्स के तौर पर अर्जुन बिजलानी, मुनव्वर फारुकी, दिव्यांकी त्रिपाठी, शिवांगी जोशी, टीना दत्ता, आजमा फलाह, शिवम शर्मा, जय दुधाने, मुनमुन दत्ता, जन्नत जुबैर, फैजल शेख, अरुशी दत्ता, पूनम पांडे और जैद दरबार को अप्रोच किया गया है. अगर सब कुछ सही रहा तो बिग बॉस 16 सितंबर या अक्टूबर में शुरू हो सकता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान के पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी हुई है. वह जल्द ही कभी ईद कभी दिवाली, बजरंगी भाईजान 2, टाइगर 3, गॉडफादर में नजर आएंगे।
लंदन में शादी की सालगिरह मना रहे हैं दिशा और राहुल वैद्य..
पहले पंखुड़ी और अब प्रिया के नाम से घर-घर पहचान बना चुकीं अभिनेत्री दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य टेलीविजन इंड्रस्टी की सबसे चहेती जोड़ियों में से एक हैं. दोनों की शादी को एक साल पूरा होने जा रहे है. ऐसे में कपल अपनी शादी की पहली सालगिरह को स्पेशल बनाने के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन पहुंच चुके हैं. कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और फैंस के साथ अपनी हर अपडेट भी साझा करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करके फैंस का दिल खुश कर दिया है. राहुल वैद्य ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह और दिशा लगभग 10 दिनों के लिए लंदन जा रहे हैं. वहीं अब लंदन पहुंचने के कपल लगातार अपनी खूबसूतर तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. बता दें फैंस कपल को बेहद प्यार करते हैं. इतना ही नहीं फैंस ने उनकी जोड़ी को दिशुल ना दिया हुआ है. जिसे कपल ने अपने वेडिंग कार्ड पर भी छपवाया था. दिशा परमार ने फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में जहां दिशा ब्लैक एंड व्हाइट चौक ओवरकोट और डेनिम में नजर आ रही हैं, तो राहुल ब्लू स्वेटशर्ट और डेनिम में दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं ऐक्ट्रेस ने वहां के खूबसूरत नजारों की झलक फैंस को दिखाई है. दिशा ने स्टोरी भी लगाई है, जिसमें दोनों लॉन्ग ड्राइव का मजा ले रहे हैं और उसके बाद वह समुद्र में बोट राइड का आनंद उठा रही हैं. ऐक्ट्रेस ने कैप्शन में श्क्।ल् 1श लिखा है. राहुल वैद्य और दिशा परमार की पहली मुलाकात एक म्यूजिक वीडियो के दौरान हुई थी. जिसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. बता दें की राहुल ने बिग बॉस के घर से पूरी दुनिया के सामने बेहद रोमांटिक अंदाज में दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके बाद दिशा ने शो में आकर राहुल के प्रपोजल को हां कहा था. कपल ने 16 जुलाई 2021 को अपने परिवार और दोस्ती की मौजूदगी में ग्रैंड शादी की थी।
टीआरपी: ये हैं टीवी के टॉप 10 सीरियल…..
बीते हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। बार्क की ओर से जारी किए गए लिस्ट में अनुपमा के बाद ये है चाहतें और भाग्यलक्ष्मी ने कई बड़े टीवी सीरियल्स को पीछे छोड़ दिया था। इस रिपोर्ट से एक दिन पहले लोकप्रियता के आधार पर टॉप 10 टीवी सीरियल्स की एक लिस्ट निकाली जाती है। साल 2022 के 27वें हफ्ते के टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट से इमली और बन्नी चाऊ होम डिलीवरी जैसे सीरियल्स गायब हैं। वहीं इस बार इस लिस्ट में दो-दो रिएलिटी शो को जगह मिली है।
यहां देखें टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट
1. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
2. अनुपमा
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है
4. खतरों के खिलाड़ी 12
5. गुम है किसी के प्यार में
6. कुमकुम भाग्य
7. नागिन
8. कुंडली भाग्य
9. सुपरस्टार सिंगर
10. भाग्यलक्ष्मी
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो की शुरुआत इसी महीने हुई है। जिस अंदाज में इस शो ने टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट में छलांग मारी है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं। बता दें कि इस साल इस शो में टीवी की जानी-मानी हसीनाओं रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी और सृति झा ने हिस्सा लिया है। इन तीनों हसीनाओं की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शो में आए दिन रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स से खतरनाक स्टंट कराते हैं। देखना होगा कि आगे यह शो किन-किन डेली सोप्स को मात देगा?