मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। ड्रग्स मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती समेत बाकी आरोपियों से कई बार गांजा लिया था। एनसीबी का आरोप है कि रिया चक्रवर्ती ने यही गांजा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी दिया। एनसीबी ने कोर्ट में 35 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने ड्राफ्ट चार्जेज फाइल किए थे। जिनकी डिटेल्स मंगलवार को उपलब्ध करवाई गईं। एनसीबी के मुताबिक सभी आरोपियों ने मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच मिलकर साजिश रची थी ताकि वो बॉलीवुड और अन्य हाई सोसायटी में नशीले पदार्थों का डिस्ट्रिब्यूशन कर सकें और उन्हें खरीद-बेच सकें। आरोपों के मुताबिक इन सभी आरोपियों ने मुंबई में नशीले पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा देने के लिए पैसे का लेनदेन भी किया। अपनी रिपोर्ट में जिन नशीले पदार्थों की बात कही है उनमें गाजा, चरस, कोकीन और अन्य तरह के पदार्थों की बात कही है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां इस मामले की तहकीकात में लगी थीं। छब्ठ ने इस मामले में सबसे पहले रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लिया था और सितंबर 2020 में उन्हें पहली बार गिरफ्तार किया गया। हालांकि सिर्फ 1 महीने के बाद रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल गई थी। रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स कंज्यूम करने और इसे प्रोक्योर करने जैसे तमाम गंभीर आरोप लगे थे। सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा जो थ्प्त् करवाई गई थी उसमें लगाए गए आरोप तो रिया चक्रवर्ती पर सिद्ध नहीं हुए लेकिन ड्रग्स मामले में वह बुरी तरह फंस गईं जिस पर जांच अभी तक चल रही है। ड्राफ्ट चार्जेज के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती लगातार ड्रग पैडलर्स के संपर्क में थे और सह-आरोपियों के साथ मिलकर उन्होंने कई बार डिलीवरी ली थी। ये डिलीवरीज सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचाई जाती थीं। ड्राफ्ट चार्जेज में बताया गया कि रिया चक्रवर्ती ने भी सैमुएल मिरांडा, शौविक, दीपेश और अन्य लोगों से ड्रग्स की तमाम डिलीवरीज ली थीं।
14/07/2022
0
168
Less than a minute
You can share this post!