नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। दक्षिण अफ्रीका को विश्व क्रिकेट की दमदार टीमों में से जाना जाता है लेकिन अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को प्रवेश मिलना मुश्किल लग रहा है…… हालात इतने बदतर हो गए हैं कि दक्षिण अफ्रीका को इस विश्वकप में खेलने के लिए क्वालीफायर में निम्न दर्जे की टीमों से मुकाबला खेलना पड़ेगा…. आईए आपको बताते हैं कि यह नौबत आखिर क्यों आई है। दरअसल साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग सीरीज ये अंक ऑस्ट्रेलिया को मिल जाएंगे। साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग की अंकतालिका में 11वें स्थान पर है। ऐेसे में टीम का सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया को 30 अंक मिल जाते हैं तो साउथ अफ्रीका की टीम और भी नीचे जा सकती है। इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम का वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करना अब रिस्क पर लग गया है, क्योंकि टीम ज्यादा वनडे नहीं खेलेगी। दरअसल, जनवरी में साउथ अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलनी थी। इसे साउथ अफ्रीका ने कैंसिल कर दिया है, क्योंकि बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी नई टी20 लीग के लिए उपलब्ध हों। इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के बाद स्वदेश लौट आएगी। वनडे सीरीज कैंसिल होने की वजह से 30 प्वाइंट ऑस्ट्रेलिया को मिलने वाले हैं, जिसके लिए आईसीसी के अप्रूवल का इंतजार है। आईसीसी टूर्नामेंट की चोकर कही जाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम अगर सीधे क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर हो जाती है तो फिर टीम को क्वालीफिकेशन राउंड से गुजरना पड़ेगा। उस स्थिति में साउथ अफ्रीका की टीम क्वालीफाई तो कर सकती है, लेकिन टीम को लगातार ज्यादा मैच खेलने होंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ये भी कहा था कि अगर सीरीज रीशेड्यूल की जाती है तो हम खेलने के लिए तैयार हैं।
14/07/2022
0
169
Less than a minute
You can share this post!