- नगीन बारकिया
आरबीआई ने ओला पर ठोका डेढ़ करोड़ से ज्यादा का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने ओला फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर 1.67 करोड़ रुपये का बड़ा जुमार्ना लगाया है। रिजर्व बैंक ने बताया कि प्रीपेड भुगतान प्रणाली और अपने ग्राहक को जानिये नियमों से संबंधित प्रावधानों का पालन नहीं करने के लिए यह जुमार्ना लगाया गया है। आपको बता दें ओला फाइनेंशियल सर्विसेज एप बेस्ड कैब सर्वसि देने वाली ओला की सहयोगी कंपनी है। यह टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर व्हीकल के अलावा पर्सनल लोन भी उपलब्ध कराती है। रिजर्व बैंक की तरफ से दिए गए बयान में बताया गया कि जांच में पाया गया कि ओला फाइनेंशियल सर्विसेज केवाईसी को लेकर जारी नियमों का पालन नहीं कर रही थी। केंद्रीय बैंक के अनुसार, कंपनी को इस संबंध में पहले एक नोटिस भी जारी किया गया था और पूछा गया था कि निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए क्यों न उस पर जुमार्ना लगाया जाए।
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया हुए देश से फरार, पहुंचे मालदीव
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार तड़के श्रीलंका छोड़कर फरार हो गए हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दी। न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मालदीव की राजधानी माले शहर पहुंचे। आव्रजन सूत्रों के अनुसार, गोटाबाया राजपक्षे, उनकी पत्नी और एक अंगरक्षक, एंटोनोव-32 सैन्य विमान में सवार चार यात्रियों में से थे, जो मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पड़ोसी मुल्क मालदीव रवाना हुए। बता दें कि श्रीलंका में जारी संकट के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के परिवार के सदस्य भी देश छोड़ने की फिराक में पहले से हैं। श्रीलंका की मीडिया के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे के भाई बासिल राजपक्षे 12 जुलाई को कटूनायके एयरपोर्ट पर स्थित सिल्क रूट डिपार्चर टर्मिनल से देश छोड़कर भागने की फिराक में थे। इस बीच आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया, जिससे वह भाग नहीं पाए।
बढ़ती महंगाई के बीच महाराष्ट्र में बिजली बिल का लगा झटका
अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बुरी हो सकती है। महंगाई की मार झेल रही आम जनता को इस महीने से बिजली बिल का भी झटका लगने वाला है। महाराष्ट्र में इस माह से बिजली की दरों में 10 से 20 प्रतिशत के इजाफे को मंजूरी दे दी गई है। महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने 1 जून से बिजली कंपनियों को फ्यूल एडजस्टमेंट चार्ज (एफएसी) लगाने की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से ग्राहकों से शुल्क की वसूली नहीं की गई थी। महाराष्ट्र में इसका असर बेस्ट के 10.5 लाख, 7 लाख टाटा पॉवर, 29 लाख अडानी इलेक्ट्रिसिटी और एमएसईडीसीएल के 2.8 करोड़ ग्राहकों पर पड़ने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक बिजली बिल की दरों में 10 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिसमें, रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल जैसे इलाके शामिल हैं। यह बढ़ोतरी आयातित कोयले और गैस पर आधारित बिजली स्टेशनों को चलाने की बढ़ती लागत के कारण की जा रही है। ग्राहक इस बढ़ोतरी को लेकर परेशान हैं।
बाजार में रफ्तार, सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर फिर 54 हजार के पार
भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह की शुरूआत से जारी गिरावट पर आज काबू पा लिया और तेज बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स एक बार फिर 54 हजार के ऊपर चला गया है, जबकि निफ्टी में भी तेजी दिखी है। सेंसेक्स आज सुबह 343 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 554,210 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरूआत हुई, जबकि निफ्टी 74 अंक चढ़कर 16,128 पर खुला और कारोबार शुरू किया। निवेशकों ने लगातार खरीदारी बनाए रखी है, जिससे बाजार में तेजी बरकरार है। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 250 अंकों की बढ़त के साथ 54,147 पर ट्रेडिंग कर रहा था, जबकि निफ्टी 60 अंकों के उछाल के साथ 16,116 पर टिका हुआ था। बाजार में आज के कारोबार को सेक्टरवार देखें तो निफ्टी पीएसबी के इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी दिख रही है, जबकि एफएमसीजी, रियल्टी व अन्य सेक्टर में भी आज बढ़त दिखी है। शेयर बाई बैक की घोषणा के बाद आज शुरूआती कारोबार में ही 8 फीसदी का तगड़ा उछाल दिख रहा है।