तापसी पन्नू का खुलासा….लड़के तो छोड़िए…एक लड़की मुझे लाईन मार रही थी…

तापसी पन्नू

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम।  अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू को लेकर अभिनेत्री तापसी पन्नू बहुत एक्साइटेड हैं। भारतीय क्रिकेट स्टार मिताली राज के जीवन पर बनी इस बायोपिक में मिताली का किरदार तापसी पन्नू ने निभाया है…… तापसी ने एक जबरदस्त खुलासा करते हुए कहा है कि अब तो लड़कियां भी मुझे लाईन मार रही हैं….. उनके साथ यह सब कहां और कब हुआ…… यह खुद तापसी ने बताया है। तापसी पन्नू ने अपनी एक फीमेल फैन से जुड़ा इंट्रेस्टिंग खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार वह अपनी दोस्तों के साथ गोवा गई थीं। वहां उन पर एक लड़की लाइन मार रही थी। तापसी ने बताया कि उस वक्त उन्हें अच्छा लगा था। पहले उन्हें पता भी नहीं चला कि लड़की उन्हें पसंद करती है। तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म शाबाश मिठू का प्रमोशन कर रही हैं। यह क्रिकेटर मिताली राज पर बनी बायोपिक है। जब मिताली राज और तापसी से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी साथ काम करने वाले या सेम जेंडर ने अप्रोच करने की कोशिश की है। इस पर दोनों ने जवाब दिया कि हां ऐसा हुआ है लेकिन उन्हें उस वक्त समझ में नहीं आया था। तापसी ने कर्ली टेल्स को बताया, साथ करने वाले किसी सेम जेंडर ने नहीं लेकिन एक बार दोस्तों के साथ गोवा गई थी तब ऐसा हुआ था। पहले मुझे इस बात का अहसास नहीं हुआ। तब मेरे दोस्तों ने बताया कि वह लड़की तुम्हारे नजदीक आने की कोशिश कर रही थी। तापसी बताती हैं कि मुझे यह जानकर अच्छा लगा था क्योंकि लोगों को लगता है कि लड़कियां हमेशा दूसरों में कमियां निकालती हैं। तो मुझे लगा अरे वाह उसे मैं अच्छी लग रही हूं। मिताली ने भी बताया कि एक लड़की ने उनके साथ भी ऐसा किया था लेकिन उन्हें उस वक्त अहसास नहीं हुआ। वह बताती हैं, कभी-कभी आप समझ नहीं पाते कि वे आपसे वैसा कुछ चाह रही हैं।

Related Articles