मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। अक्षय कुमार को हालिया फिल्म पृथ्वीराज में लोगों ने नकार दिया है लेकिन अक्षय पाजी की यही खासियत है कि वे इन सब बातों से दुखी नहीं होते और अपने अगले प्रोजेक्ट पर जी जान से लग जाते हैं……. अब अक्षय पाजी एक सरदार की भूमिका निभाने वाले हैं और नाम होगा कैप्टन गिल……. कौन बना रहा है यह फिल्म….. कहां चल रही है शूटिंग और क्या होगा अक्षय कुमार का किरदार….. आईए आपको सब कुछ बताते हैं इस खबर में…बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की एक नई फिल्म से पहला लुक जारी किया गया है. इस लुक में खिलाड़ी कुमार सरदार बने नजर आ रहे हैं. हालांकि फिल्म का नाम अभी तक कंफर्म नहीं है. सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि फिल्म का नाम कैप्सूल गिल रखा गया है. अक्षय कुमार इस फर्स्ट लुक में वह सरदार बने हैं और पर्पल कलर की पगड़ी पहन रखी है. उन्होंने आंखों पर चश्मा लगा रखा है. वह शर्ट पहने खेतों में नजर आ रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अक्षय के फैंस उनकी आने वाली किसी बड़ी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट में हैं. फिल्म का निर्माण वासु भगनानी के बैनर पूजा एंटरटेनमेंट तले किया जा रहा है वहीं निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं. इस बैनर के साथ अक्षय की ये तीसरी फिल्म है. उनकी पहली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म कोल माइन रेस्क्यू पर आधारित है. फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन की कहानी होगी जिन्होंने रानीगंज कोल फील्ड में 1989 में फंसे 64 खान मजदूरों की जान बचाई थी. अक्षय कुमार उन्हीं की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि फिल्म के नाम टाइटल को लेकर अभी अटकलें चल रही हैं. अक्षय कुमार वर्तमान में इस फिल्म की लंदन में शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पृथ्वीराज में नजर आए थे. इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था, बाद में फिल्म का टाइटल बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर की अहम भूमिका थी. इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था. इसे काफी पसंद किया गया था।
09/07/2022
0
117
Less than a minute
You can share this post!