विराट को छमिया कहने वाले सहवाग पर बरसे लोग….बोले कमेंट्री करो…..मसखरी अच्छी नहीं लगती….

विराट-सहवाग

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज  वीरेंद्र सहवाग के ट्विटर पर व्यंग्य बाणों से तो हर किसी को बेहद मजा आता है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे मैच के दौरान विराट और अन्य खिलाड़ियों पर भद्दे कमेंट करना क्रिकेट प्रेमियों को रास नहीं आ रहा है…… लोग सोशल मीडिया पर सहवाग की निंदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कमेंट्री करो…. मसखरी नहीं…… अब आपको यह भी बतादें कि आखिर सहवाग ने ऐसा क्या कह दिया कि उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में सहवाग को हिंदी कमेंटरी की जिम्मेदारी मिली है, लेकिन उनके कुछ कमेंट्स फैन्स को काफी चुभ गए हैं। मैच के तीसरे दिन सहवाग ने विराट कोहली के डांसिंग सेलिब्रेशन पर छमिया कमेंट कर दिया था, वहीं आज रविंद्र जडेजा का कैच टपकाने पर उन्होंने जेम्स एंडरसन को बुजुर्ग कह दिया। 39 साल के जेम्स एंडरसन ने भारत की दूसरी पारी के दौरान जडेजा का एक मुश्किल कैच टपका दिया था, जिस पर कमेंटरी के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कोशिश को बहुत की थी बुजुर्ग एंडरसन ने। सहवाग का यह कमेंट भी फैन्स को काफी चुभ गया। एक फैन ने तो उनके लिए काफी कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि सहवाग को अपने मुंह से गंध उगलना बंद करना चाहिए।

Related Articles