नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अभिनेत्रियां क्या क्या नहीं करतीं…… मलाईका अरोड़ा और कुछ अन्य अभिनेत्रियों को यह सब करते देखना आम बात थी लेकिन अब एक महज 20 साल की अभिनेत्री ने दुबई में सिर्फ ब्रा पहनकर कैमरे के सामने पोज पर पोज दिए अब सोशल मीडिया पर इनके वायरल होते ही आग लग गयी है। अलादीन सीरियल में यास्मीन का किरदार निभाने वाली अवनीत कौर अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. अवनीत महज 20 साल की उम्र में ऐसे-ऐसे कपड़े पहनकर कैमरे के सामने आ जाती हैं कि उन्हें देख फैंस के ही पसीने छूट जाते हैं. कुछ दिन पहले अवनीत ने मालदीव वकेशन की बिकिनी पहने तस्वीर शेयर कर दी थी तो वहीं अब दुबई पहुंचते ही एक्ट्रेस पर बोल्डनेस का खुमार हद से ज्यादा बढ़ गया है. अब अवनीत ऐसी ड्रेस पहनकर घर से निकल पड़ीं कि हर कोई उन्हें देखता रह गया. इन तस्वीरों में अवनीत ग्रीन कलर का वनपीस पहने हुए हैं. एक्ट्रेस का ये वनपीस ना केवल हद से ज्यादा टाइट है बल्कि काफी बोल्ड भी है. इस ड्रेस को पहनकर अवनीत रेस्टोरेंट जैसे ही पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखता रह गया. अवनीत की इस ड्रेस का गला बेहद डीप है.बावजूद इसके एक्ट्रेस ब्रालेस नजर आईं.इसके साथ ही इस ड्रेस में पेट पर इतना ज्यादा बड़ा गोल कट लगा है कि वो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस रिवीलिंग ड्रेस को पहनकर अवनीत ने एक से बढ़कर एक कैमरे पर पोज दिए. जिसमें वो इतनी ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस लगीं कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं. अवनीत इस वक्त दुबई में हैं और वहां से लगातार बोल्ड लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- अगर आप अपने जीवन के प्रति जुनूनी नहीं हैं, तो इसे बदल दें! इससे पहले अवनीत ने व्हाइट ब्रा के साथ ऑरेंज गाउन स्टाइल ड्रेस पहनकर फोटो शेयर की थी. जिसमें वो काफी किलर लुक्स देती हुई कैमरे पर दिखीं. इन तस्वीरों पर अवनीत के फैंस ने जमकर कमेंट भी किया।
05/07/2022
0
107
Less than a minute
You can share this post!