नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि योगी का उत्तर प्रदेश इन दिनों यूएई में देखा जा रहा है…….. यह कारनामा अभिनेता ऋतिक रोशन की डिमांड पर किया गया है…… अगर आपको विश्वास नहीं है तो जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म विक्रम वेधा में यह सब अपनी आंखो से देख सकते हैं। ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और राधिका आप्टे अभिनीत यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म के बजट से लेकर इसकी शूटिंग की लोकेशन तक तमाम जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि ऋतिक रोशन की मांग के बाद फिल्म का बजट दोगुना हो गया है। जी हां, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि विक्रम वेधा को पुष्कर और गायत्री सीमित बजट में बनाना चाहते थे। लेकिन निर्माताओं को अपना बजट बढ़ाना पड़ा क्योंकि ऋतिक रोशन ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स को सुझाव दिया कि दुबई में एक ऐसा सेट बनाया जाए, जो बिल्कुल यूपी जैसा लगे। जिसकी वजह से मेकर्स का बजट गड़बड़ा गया। हालांकि मेकर्स ने इन सभी रिपोर्ट्स को अफवाह बताते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है। विक्रम वेधा के मेकर्स ने सारी खबरों को महज अफवाह बताते हुए कहा, शूटिंग स्थानों को लेकर बहुत-सी भ्रामक और पूरी तरह से निराधार खबरें देखने को मिल रही हैं। हम यह स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि विक्रम वेधा की शूटिंग लखनऊ सहित भारत के विभिन्न जगहों पर बड़े पैमाने पर हुई है। फिल्म का एक हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूबर-नवंबर 2021 में शूट किया गया था क्योंकि यह एकमात्र स्थान था जहां बायो-बबल के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध था। हमने संयुक्त अरब अमीरात में शूटिंग करने का निर्णय स्वास्थ्य और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए लिया था। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। विक्रम वेधा 2017 में इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। तमिल संस्करण में विक्रम के रूप में आर माधवन और वेधा के रूप में विजय सेतुपति थे। हिंदी संस्करण में, सैफ विक्रम के रूप में दिखाई देंगे जबकि ऋतिक रोशन वेधा की भूमिका निभाएंगे।
05/07/2022
0
138
Less than a minute
You can share this post!