- रवि खरे
करीना को बीच पर किस कर रहे थे सैफ तभी एक्ट्रेस ने खींच ली कोजी फोटो
करीना कपूर खान ने सैफ के साथ बीच की कोजी फोटोज शेयर कर दी है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। इस फोटो में सैफ करीना को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। पटौदी खानदान की बेगम करीना कपूर खान आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई फोटो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस कई बार तैमूर और जेह बाबा संग फोटो शेयर करती हैं तो कई बार सैफ के साथ अपनी कोजी फोटोज वहीं अब करीना ने सैफ के साथ बीच पर किस करते हए ऐसी फोटो शेयर तक दी है जो इंटरनेट का पारा बढ़ा रही है। करीना की ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हर कोई इन सितारों की सेल्फी पर जमकर कमेंट कर रहा है। करीना ने सैफ के साथ सोशल मीडिया पर जो सेल्फी शेयर की है वो बीच की है। फोटो में करीना कपूर बिना मेकअप नजर आईं। करीना ने एक साथ तीन फोटोज शेयर की हैं जिसमें ये दोनों सितारे बीच पर कोजी होते हुए दिखाई दिए। इस फोटो में करीना कपूर खान और सैफ अली खान जैकेट पहने हुए हैं।
फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद भी लग्जरी लाइफ जीती हैं उर्वशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हर इवेंट उर्वशी की मौजूदगी होती ही है और अपने लुक से वो फैंस को हर बार हैरान कर देती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लाखों दिलों की मलिका अब तक एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं। लेकिन इसके बावजूद वो एक आलीशान जिंदगी जीती हैं। क्या आपने कभी दिमाग पर जोर डालकर सोचा कि कैसे? उर्वशी रौतेला की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी काफी ज्यादा है। विश्वभर में घूम-घूमकर वो अपने हुस्न का जादू बिखेरती नजर आती हैं। यही नहीं, उन्हें भारत का गौरव और सबसे शक्तिशाली महिला 2022 का अवॉर्ड भी मिल चुका है। ये अवॉर्ड जीतने वाली उर्वशी पहली भारतीय बनी थीं। इस अवॉर्ड को दुबई में दिया गया था। बॉलीवुड में भले ही उर्वशी ज्यादा नाम ना कमा पा रही हों, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी अमीर होती जा रही हैं और विदेशों में उनकी पहचान मजबूत हो रही है।
विक्रम ने बॉक्स आॅफिस पर बाहुबली 2 का 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
कमल हासन ने विक्रम से चार साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की है। 3 जून को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। कमल हासन स्टारर विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। लोकेश कनागराज निर्देशित यह फिल्म एस.एस. राजामौली के निर्देशन वाली बाहुबली 2 : कन्क्लूजन को पीछे छोड़ते हुए तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रम तमिलनाडु में 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है। फिल्म ने राज्य में 170 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 410 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा चुकी है।
बिन ब्याहे विवियन रिचर्ड के बच्चे की मां बन गई थीं नीना गुप्ता, 50 की उम्र में की शादी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता आज अपना 63वां जन्मदिन माना रही है। नीना ने छोटे और बड़े पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। नीना और विवियन की लव स्टोरी की शुरूआत 1980 में शुरू हुई थी। उस दौरान विवियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान थे। ये बात तब की है जब टीम वेस्टइंडीज इंडिया के साथ मैच खेलने आयी थी। जहां नीना गुप्ता और विवियन के प्यार के चर्चे हो रहे थे कुछ ही सालों बाद नीना की प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आयी। नीना वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान विवियन रिचर्ड के बच्चे की मां बने वाली थी। जिस समय विवियन नीना गुप्ता को डेट कर रहे थे वो शादी शुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे, नीना ने ये बात जान कर भी उन्होंने विवियन के बच्चे को जन्म दिया, नीना ने अपने घर वालों और दोस्तों के खिलाफ जा कर बच्चे को जन्म दिया।