बांग्लादेश पर बरस पड़े पॉवेल……धुआंधार बल्लेबाजी कर जीत दिला दी वेस्टइंडीज को…..

रोवमैन पॉवेल

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम।  पहले मैच में भले ही बांग्लादेश को बरसात ने हार से बचा लिया था लेकिन इस बार भी एक बरसात हुई और वह थी पॉवेल के बल्ले से रनों की….. इस बरसात का असर यह हुआ कि बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने बुरी तरह धो डाला। बांग्लादेश की टीम रोवमैन पॉवेल की आंधी में उड़ गई, जिन्होंने 28 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। बांग्लादेश को 35 रन से हार मिली। डोमिनिका में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान टीम को बड़ी जीत मिली। पहला मैच भी बांग्लादेश की टीम हार जाती, लेकिन बारिश ने खेल खराब कर दिया था और मुकाबला पूरा नहीं हो सका था। हालांकि, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया। ये मैच मेजबानों ने 35 रन से जीता। इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। वेस्टइंडीज को तेज शुरुआत जरूर मिली, लेकिन दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर काइल मेयर्स आउट हो गए। शमर ब्रूक्स बिना खाता खोले आउट हो गए। ऐेसे में टीम थोड़े दबाव में जरूर नजर आई, लेकिन कप्तान निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने टीम को संभाला और स्कोर को 100 रन तक पहुंचा, जहां पूरन 34 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आए रोवमैन पॉवेल ने ऐसा खेल दिखाया, जिससे बांग्लादेश की टीम को वापसी का मौका नहीं मिला। पॉवेल ने महज 28 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217.86 का था। 57 रन की पारी ब्रैंडन किंग ने खेली, जबकि 4 गेंदों में 11 रन बनाकर ओडियन स्मिथ नाबाद लौटे। बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने 2, शाकिब अल हसन, मोसाद्देक हुसैन और मेहदी हसन को एक-एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए। ऐसे में 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। शाकिब अल हसन एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 52 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, लेकिन उनको बाकी खिलाड़ियों से साथ नहीं मिला। 34 रन अफीफ हुसैन ने जरूर बनाए, लेकिन टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बना सकी और मुकाबला 35 रनों के अंतर से हार गई। ओबेद मैकॉय और रोमारियो शेफर्ड को 2-2 विकेट मिले।

Related Articles