बिच्छू राउंडप/‘दुष्प्रचार- झूठ भाजपा-आरएसएस की नींव, ईडी की पूछताछ मेरे लिए मेडल’

  • नगीन बारकिया
 राहुल गांधी

‘दुष्प्रचार- झूठ भाजपा-आरएसएस की नींव, ईडी की पूछताछ मेरे लिए मेडल’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के केरल दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। राहुल गांधी ने वायनाड में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-क्रस्स् की नींव है। देश को नफरत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-आरएसएस का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है। ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी। ईडी द्वारा 5 दिनों की पूछताछ को मैं एक मेडल के रूप में देखता हूं। बीजेपी और आरएसएस हमारे संविधान पर कब्जा कर रहे हैं। लोगों की आवाज को कुचला जा रहा है।

स्पीकर के चुनाव से पहले उद्धव को झटका, विस में शिवसेना का दफ्तर सील
महाराष्ट्र विधानसभा के आज से शुरू हुए  विशेष सत्र के पहले परिसर में स्थित शिवसेना विधायी दल का दफ्तर सील कर दिया गया। दफ्तर के बाहर मराठी भाषा में लिखा नोटिस चस्पा किया गया है।  शिवसेना के स्पीकर प्रत्याशी राजन साल्वी विधान परिषद के उप सभापति नीलम गोर्हे के ऑफिस में बैठे हैं। नोटिस में लिखा गया है कि यह कार्यालय शिवसेना विधायी दल के निर्देश पर सील किया गया है। आज ही महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा।  यह शिवसेना व बागी शिंदे गुट के बीच पहला शक्ति परीक्षण होगा। विधानसभा में स्पीकर का पद एक साल से रिक्त है।  महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में एक बार फिर शिवसेना के दोनों गुट आमने-सामने हैं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राजन सालवी को  तो भाजपा की तरफ से  पहली बार विधायक चुने गए राहुल नार्वेकर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। मतदान के बाद नार्वेकर को अध्यक्ष चुन लिया गया। उन्हें 164 तो विपक्ष को 107 मत मिले हैं।

अखिलेश को लगा झटका, सपा के पूर्व विधायक 5 को बसपा में होंगे शामिल
आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक ओर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर हर रोज अखिलेश यादव पर जुबानी हमला कर रहे हैं , तो अब सपा को एक और झटका लगता दिख रहा है। पूर्व विधायक रहे इरशाद खान 5 जुलाई को बसपा  में शामिल होंगे। इरशाद खान सपा से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि सपा में सम्मान नहीं मिलने के कारण उन्होंने ये कदम उठाया है। हालांकि बीते दिनों पूर्व विधायक ने सपा पर जुबानी हमले भी बोले थे। बताया जाता है कि वे आजम खान के भी करीबी रहे हैं। ऐसे में पूर्व विधायक का बसपा में शामिल होने समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

देश में 24 घंटे में दर्ज हुए 16 हजार मामले एक्टिव केस 1 लाख 11 हजार के पार
देश में कोरोना मामले थम के नहीं दे रहे हैं। नए मामलों का आंकड़ा रोजाना तौर पर 15 हजार से अधिक दर्ज हो रहा है जो चिंता का कारण बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 103 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, 31 लोगों की मौत हुई है।  शनीवार को दर्ज आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढकर 1 लाख 11 हजार 711 हो गई है।

नूपुर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
 विवादित टिप्पणी देने के मामले में नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले जान से मारे जाने की धमकी, फिर कई थानों में एफआईआर और अब कोलकाता पुलिस का नोटिस। कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। नुपुर के खिलाफ एमहर्स्ट और नारकेलडांगा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि, वह उनके सामने पेश नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने और ज्यादा समय मांगा है।  नूपुर ने सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी। पहले जान लेते हैं कि उनके खिलाफ कहां-कहां मामले दर्ज हैं फिर बात करेंगे कि उनकी मुश्किलें क्यों बढ़ सकती हैं।

Related Articles