- प्रत्याशियों के साथ दिग्गज भी डटे मैदान में
-6 जून को 133 नगरीय निकाय क्षेत्रों में होगा मतदान
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा। इस चरण में 133 नगरीय निकायों में वोट डाले जाएंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना नगर निगम में पहले चरण में चुनाव होंगे। इसलिए इन क्षेत्रों में चुनाव का प्रचार चरम पर पहुंच गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने शहरों में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा की ओर से खुद सीएम शिवराज सिंह ने मोर्चा संभाल रखा है, जबकि कांग्रेस के लिए कमलनाथ ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं। प्रत्याशियों के साथ ही दिग्गज नेता भी मोर्चे पर डटे हुए हैं। आज मुख्यमंत्री ने सुबह भोपाल ने भोपाल में रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया। वहीं कमलनाथ ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया।
नगरीय निकाय चुनाव के आखिरी दिनों में प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। राजधानी के हर गली, मोहल्ले में सुबह से शाम तक चुनाव प्रचार करती गाड़ियां नजर आ रही हैं। महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी भी सुबह से रात तक अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर कैंपेन कर पसीना बहा रहे हैं। घर-घर में पम्पलेट बंटवाए जा रहे हैं। चुनिंदा स्थानों पर बैनर, पोस्टर लगाए जा रहे हैं। चुनाव जीतने के सामग्री लिए प्रत्याशी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर दो दिन और सुनाई देगा।
शिवराज ने लगाई चाय पर चौपाल
भोपाल में विभिन्न दलों और उनके प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। दिग्गज नेता भी अपनी पार्टी के महापौर व पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो, जनसभाएं कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान में भी आज सुबह पार्टी की ओर से महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से चाय पर चर्चा की। 12 नंबर स्टॉप इलाके में यह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को नाम दिया गया- मामा की चाय, अपनों के साथा। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज के साथ पार्टी की महापौर प्रत्याशी मालती राय, पार्षद प्रत्याशी के अलावा पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के अलावा अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी इस कार्यक्रम में जुटे। इस दौरान सीएम शिवराज ने चाय की चुस्कियों के बीच लोगों से चर्चा की और भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए वोट के रूप में उनका आशीर्वाद मांगा। सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि भाजपा की मेयर प्रत्याशी बहन मालती राय और सभी पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दीजिए और विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ दीजिए। इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कमल नाथ सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि संबल योजना में हमने तय किया कि गरीब गर्भवती बहनों को प्रसव से पूर्व 4 हजार और प्रसव पश्चात 12 हजार रुपये दिये जायेंगे।
मैं कमल नाथ जी से पूछना चाहता हूं कि मेरी गरीब बहनों के कल्याण की इस योजना को क्यों बंद कर दिया।। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि नगर के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। फिर सीएम ने ईदगाह में हितग्राही सम्मेलन को संबोधित किया। उसके बाद वे जबलपुर रवाना हो गए। वहां कैंट और पश्चिम विधानसभा में फिर सिंगरौली में मोरवा व बैढ़न में जनसभा करेंगे। सीएम शाम 7 बजे ग्वालियर में रोड शो कर जनसभा करेंगे। उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में पार्टी की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कमलनाथ के साथ मौजूद रहे। रोड शो शाम 7.45 बजे जिंसी चौराहे से शुरू होगा। यह इतवारा होते हुए 9.30 बजे डाईजी बंगला पहुंचेंगे।
वीडी शर्मा खंडवा-इंदौर में कर रहे प्रचार
उधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आज खंडवा और इंदौर में चुनावी दौरे पर हैं। वे पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शर्मा खंडवा में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसंपर्क करेंगे। वे दोपहर 3 बजे इंदौर में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में युवा बाइक रैली में शामिल होंगे। शर्मा 7.30 बजे इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे। इससे पूर्व बीडी शर्मा नगर निगमों के बूथ अध्यक्षों और बीएलओ को आॅडियो ब्रिज के माध्यम से संबोधित करेंगे। शर्मा सुबह 9 बजे भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, ग्वालियर एवं 9.30 बजे जबलपुर, छिंदवाड़ा व उज्जैन के कार्यकतार्ओं को संबोधिक करेंगे।
कल शाम से थम जाएगा प्रचार
नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए सोमवार शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कमरा बंद कर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने बैठकें कर रणनीति बनाएंगे और मतदान की तैयारियां करेंगे। नगरीय निकाय पहले चरण के लिए मतदान 6 जुलाई को चुनाव होगा। वोटिंग सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईवीएम के जरिए होगी। पहले चरण में कुल में 133 नगरीय निकायों में वोटिंग होगी। इनमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं। पहले चरण में मतदान केंद्रों की संख्या 13 हजार 148 है। निकाय चुनाव में मतदाताओं को नोटा का विकल्प भी मिलेगा।
5 जुलाई को मतदान सामग्री का वितरण
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत 6 जुलाई को भोपाल नगर निगम के लिए मतदान होगा। जिला प्रशासन की मतदान की तैयारियां शुरू कर दी गई है। राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर 5 जुलाई को सुबह से मतदान का वितरण किया जाएगा। 5 जुलाई को बारिश की संभावना को देखते हुए लाल परेड ग्राउंड पर वाटरॉफ डोम बनाए गए हैं जिनमें मतदान कर्मियों को मतदाता चुनाव में सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी में लगाई गई है, उन्हें 5 जुलाई को समय पर मतदान सामग्री ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान दल 5 जुलाई को शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर रात में ही मतदान की तैयारियां पूरी कर लेंगे। वहीं मतदान के लिए ईवीएम मशीनों का कमिश्निंग का काम भी कड़ी सुरक्षा में चल रहा है। इस काम में दो सौ से ज्यादा कर्मचारी दिन रात लगे हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इसकी निगरानी कर रहे हैं।
03/07/2022
0
149
Less than a minute
You can share this post!