- निर्वाचन प्रशिक्षण से गायब रहने और आर्थिक अनियमितताओं पर की गई कार्रवाई
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया गया है। राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर नवीन मालवीय, सहायक ग्रेड-3 शास उमावि भैसाना, जगदीश चौहान माध्यमिक शिक्षक, मावि बमूलिया, सोनिया डामर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भैसाना, गोपालचन्द्र प्रयोगशाला परिचारक पीजी कॉलेज राजगढ़ को निलंबित कर दिया है। वहीं जेल में पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद शहडोल संभागीय मुख्यालय के जिला जेल शहड़ोल अधीक्षक समेत अनूपपुर प्रभारी जेल उप अधीक्षक, मुख्य जेल प्रहरी और जेल प्रहरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त महा निदेशक जेल और सुधारात्मक भोपाल डॉ. जीआर मीणा के निर्देशन पर की गई है। कार्रवाई के तहत शहडोल जेल अधीक्षक भास्कर पांडेय, अनूपपुर प्रभारी जेल उप अधीक्षक इंद्रदेव तिवारी सहित, मुख्य प्रहरी राय सिह मरावी और प्रहरी राम कुमार शाक्य के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। चारों निलंबित कर्मचारियों को भोपाल मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।
निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत गिदखिनी जनपद निवाड़ी के पंचायत सचिव संजीव यादव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक विधवा महिला रामरती पुरोहित निवासी मोहनपुरा हितग्राही की पेंशन राशि अपने खाते में जमा करने की जांच में दोषी पाए जाने पर की गई है। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय निवाड़ी नियत किया जाता है। संजीव यादव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
भिंंड कलेक्टर सतीश कुमार एस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए पत्नी का प्रचार कर रहे पंचायत सचिव हीरेंद्र प्रताप नरवरिया को निलंबित कर दिया। सचिव को जिला पंचायत कार्यालय में अटैच किया गया है। हैरानी की बात ये है कि यह पहला मौका नहीं है, पहले वर्ष 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का प्रचार करने पर सचिव को निलंबित किया जा चुका है। इन दोनों विधानसभा चुनाव में सचिव ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज
सिंह चौहान की सभा में भाषण दिया था।
2 बिजली कर्मचारी और 1 प्रधानाध्यापक निलंबित
इंदौर में बिजली कंपनी ने दो बिजली कर्मचारियों को आर्थिक अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है। इसमें धरमपुरी बिजली वितरण केंद्र के कार्यालय सहायक रिंकू साहू को जबरन बिल सुधारकर उसकी राशि कम कर कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने पर निलंबित कर दिया गया। इन्हें महू में अटैच किया गया है।वही पीथमपुर के लाइनमैन नलिन पाटीदार को 30 हजार रुपये उपभोक्ताओं से एकत्र कर कंपनी के खाते में जमा न करने पर निलंबित कर दिया गया। पाटीदार के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है। इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने और उपस्थित नहीं होने पर पुष्पा सोहरा प्रधान अध्यापक, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, गवली पलासिया तहसील महू जिला इन्दौर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 20-क एवं मध्यप्रदेश पंचायत नियम, 1995 के नियम 27 के तथा म.प्र. सिविल आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत की गई है।
268 के लाइसेंस निलंबित
वही ग्वालियर में पंचायत और नगर निगम चुनाव को लेकर संभागायुक्त आशीष सक्सेना और एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में शस्त्र जमा न करने वाले 268 लाइसेंस निलंबित कर दिया हैं। साथ ही इन सभी को लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी नोटिस दिए गए हैं।