…ताकि नामांकन और प्रवेश-पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती न हो

प्रवेश-पत्र
  • डमी प्रवेश पत्र जारी करेगा माशिमं

भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। नामांकन और परीक्षा फार्म में होने वाली गलती से निजात पाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं)ने बड़ा कदम उठाया है। मंडल द्वारा कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के नामांकन फार्म और परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख के सात दिन के बाद प्राचार्यों को हर परीक्षार्थी के नामांकन व प्रवेश-पत्र की डमी भेजी जाएगी।
प्राचार्य इन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने के बाद छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे और नामांकन और प्रवेश-पत्र में नाम और विषय संबंधी यदि कोई गलती होती है तो उसमें 20 दिसंबर तक सुधार करवाकर 31 दिसंबर तक आॅनलाइन घोषणा-पत्र अपलोड करना होंगे। इस घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख करना होगा कि नामांकन और प्रवेश-पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं है।  घोषणा पत्र नहीं देने वाले प्राचार्य अपने स्कूल के छात्रों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। ऐसा होने पर छात्र मुख्य परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मुख्य परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र जारी किए जाने के बाद विषय में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अगर इसके बाद प्रवेश-पत्र में विषयों में बदलवाकर परीक्षा में शामिल होते हैं तो ऐसे छात्रों के रिजल्ट अनुपस्थित मानकर जारी किया जाएगा।
अंकसूची में सुधार के लिए तीन माह का समय
माध्यमिक शिक्षा मंडल की माने तो 10वीं और 12वीं के छात्रों को जल्दी अंकसूची का वितरण कर दिया जाएगा। साथ ही यदि किसी छात्र को अंकसूची में किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि देखने को मिलती है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के दिन से 3 महीने की अवधि तक के छात्रों से निशुल्क व्यवस्था से ठीक करा सकते हैं। हालांकि 3 महीने के बाद किसी प्रकार का सुधार न कराने वाले छात्र-छात्राओं को सुधार कराने के लिए शुल्क आवेदन देना होगा।
नहीं करा सकेंगे विषय परिवर्तन
जानकारी के अनुसार, छात्र मुख्य जारी होने के परीक्षा के प्रवेश-पत्र बाद प्राचार्य के माध्यम परीक्षा केंद्र पर जाकर विषय में संशोधन करा लेते थे। इसके कारण ऐसे छात्रों का रिजल्ट तैयार करने में मंडल को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।  इसे लेकर मंडल ने डमी प्रवेश-पत्र भेजने की व्यवस्था अमल में ला रहा है।  डीईओ विकास जोशी का कहना है कि प्रवेश-पत्र जारी होने के बाद छात्र विषयों में बदलाव करवाते थे, जिसके कारण माशिमं को रिजल्ट बनाने में दिक्कत होती थी।  इसे लेकर मंडल डमी प्रवेश-पत्र जारी करेगा।  छात्रों को लगता है कि नाम, विषय गलत है तो वह सुधार करवा सकेंगे। प्राचार्यों को घोषणा-पत्र जारी करना होगा। इसके बाद मंडल द्वारा प्रवेश-पत्र जारी किए जाएंगे।  इसमें किसी प्रकार का सुधार नहीं करवाया जा सकेगा।

Related Articles