बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ अस्पताल में जीवन और मृत्यु से जूझ रहे हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिवार की तरफ से जारी मैसेज में कहा गया है कि वह वेंटीलेटर पर नहीं हैं। परिवार ने लोगों से गुजारिश की है कि वह मुशर्रफ के लिए दुआ करें। परिवार ने यह भी कहा है कि कि उनकी रिकवरी अब संभव नहीं है। यह मैसेज मुशर्रफ के ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है।
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु की अफवाह फैली थी। तमाम लोगों ने जनरल मुशर्रफ को मृत बताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी थी। इसकी शुरुआत पाकिस्तानी मीडिया के कुछ टि्वटर हैंडल्स से हुई थी। हालांकि बाद में यह ट्वीट्स डिलीट कर दी गईं। इसके बाद परिवार द्वारा जनरल परवेज मुशर्रफ के ट्विटर हैंडल से यह बयान जारी किया गया।